द पब्लिकेट, इंदौर। शिलांग में लापता हुई सोनम रघुवंशी को ढूंढ़ते हुए सोहरा पुलिस को 16 दिन हो चुके है। अभी तक सोनम का कोई पता नहीं चला है। राजा रघुवंशी की हत्या करने वाले को भी पुलिस ढूंढ़ नहीं पाई है। इसी बीच राजा के भाई विपिन ने द पब्लिकेट को एक वीडियो सांझा किया है जिसमें खाई की लोकेशन दिख रही है, जहां राजा की बॉडी मिली।

राजा के भाई विपिन ने बताया 16 दिन बाद भी सोनम की तलाश पुलिस नहीं कर पाई है। मेघालय सरकार हमारी मदद कर रहा है लेकिन शिलांग की सोहरा पुलिस मामले को लेकर गंभीर नहीं है। कल जो सीसीटीवी सामने आया वह भी हमारी तरफ से जारी हुआ था। मीडिया में आने के बाद कल सोहरा पुलिस ने होटल का डीवीआर जप्त किया। यह काम उनको उस समय करना था जब दोनों लापता हुए थे। पुलिस को सब बताने के बाद भी संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने में वह हिचकिचा रही है। मामूली पूछताछ करने के बाद वह उनको रवाना कर देती है। जिस व्यक्ति का बयान कल समाने आया वह बाहर (ओडिशा) का रहने वाला है, पुलिस इसलिए उसके साथ सख्ती कर रही है। पुलिस को अभी तक इलाके के सीसीटीवी भी नहीं देखे है।

जहां रुके थे दंपति वहां नहीं थे सीसीटीवी 

भाई विपिन ने बताया की सोहरा इलाके के जिस होटल में दंपति राजा और सोनम ठहरे थे, वहां पर सीसीटीवी ही नहीं है। शिलांग घूमने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस को होटल में सीसीटीवी लगवाना था। 

अल्टो कार में दिखे दो शख्स की जांच की मांग

भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि कल जारी हुए सीसीटीवी वीडियो में एक लाल रंग की अल्टो कार सोनम और राजा की स्कूटी के पीछे आई थी। उसमें दो लोग थे। एक फोन पर बात कर रहा है और दूसरा शख्स मास्क पहने राजा और सोनम पर नजर रख रहा था। विपिन ने कहा कि पुलिस इसकी जांच करे तो कोई क्लू मिल सकता है।

2024 में दो पुलिस को दो बार मिल चुकी है बॉडी 

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहले मामला नहीं है। इससे पहले 2024 के मार्च में चार लोगों की बॉडी पुलिस को मिली थी। जांच में समाने आया था की चारों को मारकर फेंक दिया है। इसके बाद करीब आठ महीने पहले भी पुलिस को दो लोगों की बॉडी मिली थी। 

गाइड का 16 दिन बाद बयान आया समाने 

मामला मीडिया में आने के बाद 16 दिन बाद मावलाखियात के गाइड अल्बर्ट पैड ने बताया कि राजा और सोनम को तीन पर्यटकों के साथ 23 मई सुबह 10 बजे नोंग्रियात से मावलाखियात के बीच देखा गया। अल्बर्ट ने कहा कि वे इंदौर के दंपती को पहचानते हैं, क्योंकि उन्होंने एक दिन पहले राजा और सोनम को नोंग्रियात तक चढ़ने के लिए अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। उन्होंने दूसरे गाइड वानसाई की सेवाएं ली थीं। 

अल्बर्ट ने बताया कि चारों आगे चल रहे थे, जबकि सोनम पीछे थी। वे चारों हिंदी में बात कर रहे थे। लेकिन मैं समझ नहीं पाया कि वे क्या बोल रहे थे, क्योंकि मैं केवल खासी और अंग्रेजी ही जानता हूं। उन्होंने बताया कि उन लोगों ने शिपारा होम स्टे में रात बिताई और अगले दिन बिना गाइड के ही लौट आए।

शिवराज के पास पहुंच दिया ज्ञापन 

दंपति के परिजनों ने कल शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर सीबीआई जांच की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। इसपर शिवराज सोनम के भाई गोविंद से कॉल पर बात कर हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। वहीं, ज्ञापन को पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी मेल किया। 

जीतू पटवारी से भी मिले परिजन 

कल पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी राजा रघुवंशी के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मामले की सीबीआई जांच तत्काल शुरू की जाए। जीतू ने कहा, मेरी अभी चीफ सेक्रेटरी से बात हुई है, वे डे टू डे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। परिवार ने बताया कि बांग्लादेश की बॉर्डर पर कई बच्चियों का इस तरह से अपहरण होता है, नवदंपती को मारा पीटा जाता है। मुख्यमंत्री को पूरा मामला प्रधानमंत्री या गृहमंत्री के संज्ञान में लाना चाहिए।

इसी मामले से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए भाई बोला “सोनम अभी जिंदा है, खाई में मिला रेनकोट उसी का” : शिलांग में सोनम को ढूंढ़ रहा भाई बोला-जो रेनकोट पुलिस को मिला वो डिक्की में रखा था, पुलिस भटका रही परिवार का ध्यान

दरवाजे पर लटकाई सोनम की उल्टी तस्वीर : भाई बोला-शिलांग पुलिस कुछ बता नहीं रही, 15 दिन बाद जारी किया सिर्फ एक सीसीटीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture