द पब्लिकेट, इंदौर। शिलांग की पहाड़ियों में इंदौर के नवविवाहित दंपती की ट्रैजेडी ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। जहां पति राजा रघुवंशी की लाश मिल चुकी है, वहीं पत्नी सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं है। इस बीच सोनम के पिता देवीसिंह रघुवंशी पहली बार कैमरे के सामने आए और अपने दुख के साथ शिलांग पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए। बेटी स्कुशल घर आ जाए इसके लिए सोनम के पिता ने ज्योतिष के कहने पर सोनम की तस्वीर दरवाजे पर उल्टी रख रखी है। उनका कहना है की ज्योतिष के अनुसार 5 जून से पहले घर से निकलने का शुभ मुहूर्त था ही नहीं। इसके बाद भी बच्चे निकल पड़े। वहीं, मामले में सोनम के भाई गोविन्द ने द पब्लिकेट टीम को बताया की 15 दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल रहा है। पुलिस अपने हिसाब से सर्चिंग कर रही है। कल जो जैकेट मिला वह सोनम का नहीं था। पुलिस सिर्फ गुमराह कर रही है। 

उल्टी तस्वीर दरवाजे पर लगाई 

“बिना बताए निकल गए, लेकिन ये नहीं सोचा था कि बेटी को वापस लाने के लिए उल्टी तस्वीर लगानी पड़ेगी”, देवीसिंह कहते हैं। उन्होंने बेटी की वापसी के लिए पंडित से सलाह लेकर घर के बाहर उसकी उल्टी तस्वीर टांगी है। उनकी आंखें भर आती हैं, जब कहते हैं – “अब बस कोई चमत्कार ही उसे लौटा सकता है…”

शादी के डेढ़ महीने बाद ही घूमने का फैसला, नहीं मानी परिवार की बात

देवीसिंह बताते हैं कि 5 जून को बेटी की विदाई का मुहूर्त तय था। लेकिन 21 मई की सुबह बेटा गोविंद अचानक बैग लेकर पहुंचा और बताया कि राजा-सोनम कामाख्या देवी दर्शन के लिए निकल रहे हैं। फिर इंदौर, भोपाल होते हुए दिल्ली से फ्लाइट पकड़ी गई।

सीबीआई जांच की मांग, शिलांग पुलिस पर सीधा हमला

“हमें शिलांग पुलिस पर भरोसा नहीं। न राजा को बचा पाए, न सोनम को ढूंढ पा रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से गुहार है कि इस केस को सीबीआई को सौंपा जाए।”

देवीसिंह ने बताया कि राजा की लाश मिलने वाली जगह के पास दो बार रेस्क्यू टीम गई लेकिन लौट आई, तीसरी बार में शव मिला। क्या यह लापरवाही नहीं?

मेट्रोमोनियल साइट से हुआ रिश्ता, शादी के पहले ही दिखने लगा खतरे का संकेत

सोनम और राजा का रिश्ता एक मेट्रोमोनियल साइट से तय हुआ था। दोनों की कुंडली में एक ही घर में मंगल देखकर शादी तय हुई। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही राजा के परिवार को एक ज्योतिषी ने खतरा बताया था।

“अब सोचता हूं – काश उस चेतावनी को गंभीरता से लिया होता…”, यह कहते हुए देवीसिंह की आवाज कांप जाती है।

भाई बोला-पुलिस अपने हिसाब से कर रही पूछताछ 

द पब्लिकेट टीम को सोनम के भाई गोविंद ने बताया वह पिछले 15 दिन से शिलांग में है। पुलिस सर्च ऑपरेशन में तकरीबन 30-40 एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित अन्य पुलिसकर्मी लगे है, लेकिन अभी तक पुलिस सोनम को ढूंढ़ नहीं पाई। राजा का शव भी 13 दिन बाद मिला। पुलिस क्या जांच कर रही है, यह भी हमें पता नहीं चल रहा। हमने जिन संदेहियों से पूछताछ करने का बोला उनसे पुलिस ने लोकल भाषा में पूछताछ कर रवाना कर दिया। हम यहां कुछ नहीं कर सकते। पुलिस ने सीसीटीवी भी कल आउट किया, इसके बारे में भी हमें कोई जानकारी नहीं है। 

अब सवाल ये है – सोनम कहां है?

राजा की मौत के पीछे की सच्चाई क्या है? सोनम लापता है या किसी साजिश की शिकार? कौन था वह जो शिलांग जाने को कह रहा था?
इस केस में एक-एक कड़ी कई सवालों की ओर इशारा करती है। सोनम की वापसी एक उम्मीद है, लेकिन सच्चाई तक पहुंचने के लिए सिस्टम की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture