द पब्लिकेट, इंदौर। शिलांग में बहन सोनम रघुवंशी को ढूंढ़ रहे भाई गोविंद का एक बयान सामने आया है जिसमें वह सोनम के जिंदा होने की बात बोल रहे है। दो दिन पहले सर्चिंग के दौरान टीम को जो रेनकोट मिला था वह सोनम का ही बता रहे है। शिलांग के एक लोकल न्यूज चैनल ने एक सीसीटीवी अपलोड किया, जिसमें सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी स्कूटी पर बैठे नजर आ रहे है। 

22 मई के वीडियो में सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी 12:42 पर होटल में सामान रखने स्कूटी से आते है। करीब 10 मिनट तक दोनों अपने बैग स्कूटी  से निकालकर बाहर रखकर जरूरी सामान निकालकर हैंड बैग में रखते है। दोनों अपनी पहना हुआ रेनकोट भी निकालकर स्कूटी की डिक्की में रखते है। इसके बाद दोनों अपने बैग होटल में रखकर निकल जाते है। वहीं, सीसीटीवी में जो स्कूटी दिख रही है उसी स्कूटी से दोनों घूमने निकले थे। पुलिस ने गोल्डन पाइन ढाबे से यही स्कूटी बरामद की थी। 

भाई गोविंद का कहना है कि घटनास्थल से पुलिस को जो रेनकोट मिला वह सोनम का ही है। शिलांग के लोकल चैनल में एक सीसीटीवी बहुप्रसारित हुआ है जिसमें साफ दिख रहा है कि सोनम ने होटल में सामान रखने से पहले रेनकोट उतारकर डिक्की में रखा था। पुलिस को राजा की बॉडी के पास से जो रेनकोट और सफेद रंग का एक अन्य कपड़ा मिला वह सोनम का ही है। इससे यह कहना गलत नहीं होगा की सोनम अभी जिंदा है। पुलिस अगर ध्यान से जांच पड़ताल करे तो सोनम जीवित मिल सकती है। अगर उसकी मौत हो गई होती तो अब तक कहीं न कहीं से उसका शव मिल जाता। पुलिस रेनकोट मिलने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture