द पब्लिकेट, इंदौर। शूटिंग कोच जिहादी मोहसिन खान की दरिंदगी का एक और मामला सामने आया है। कल हुई रिपोर्ट के बाद जिहादी पर अब तक आठ रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। महू थाने में कल नेशनल लेवल की शूटर युवती ने जिहादी मोहसिन खान के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। हिंदूवादियों का जिहादी का खुलासा करने में बड़ा रोल है। 

यह भी पढ़ें गिफ्ट में देता था हिंदू परिवार की लड़कियां : कोच मोहसिन का भांजा लड़कियों को करवाता था ड्रग्स का नशा, नग्न अवस्था में डांस करवाता था

महू पुलिस को 23 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि वह नेशनल लेवल शूटर है। मार्च 2022 में पीड़िता अन्नपूर्णा स्थित ड्रीम ओलंपिक एकेडमी में जिहादी मोहसिन खान से राइफ़ल शूटिंग सीखने जाती थी। एक दिन जिहादी मोहसिन ने उसे कॉफी पीने का बोला। पीड़िता ने माना किया और घर आ गई। तब देखा की उसके बैग में एक हजार रुपए रखे है। उसने अगले दिन मोहसिन से बोला की पैसे अपने है वापस ले लो। तो बोला कि में दो नंबर का धंधा करता हूँ, मुझे मालूम है पैसे कैसे कमाते है। इसपर पीड़िता को अजीब लगा और उसने एकेडमी जाना बंद कर दिया। थोड़े दिन बाद जिहादी मोहसिन ने उसे महू इलाके स्थित पुश्तेनी घर में बहाने से बुलाया और हाथ पकड़कर हरकत करने लगा। विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देने लगा। डर के कारण पीड़िता सामने नहीं आई। लेकिन अब जिहादी की खबरें देखी तो मामा के साथ हिम्मत कर थाने में शिकायत करवाई है।

ये खबरें भी पढ़ें शूटिंग एकेडमी खुलवाने के नाम पर जिहादी की तंत्र क्रिया : लड़की को दुल्हन जैसा सजवाकर और इत्र लगवाकर ले गया था पीर बाबाओं के पास जिहादी, पीड़िता ने जानवर बेचने का भी लगाया आरोप

जिहादी मोहसिन पर फिर लगी धोखधड़ी : गैंगरेप, छेड़छाड़, रेप और अब लगा धोखाधड़ी का दूसरा मुकदमा

जिहादी कोच पर दर्ज हुआ गैंग रेप का मुकदमा : 15 दिन तक बंधक बनाकर किया था गैंगरेप, अश्लील वीडियो भी दिखाता था

कलावा नहीं पहनने देता था, जबरदस्ती नॉन वेज खिलवाता था : पीड़िता ने बताई शूटिंग कोच मोहसिन खान की जिहादी सोच

शूटिंग एकेडमी में ‘लव जिहाद’ : एकेडमी का कोच नाबालिग युवतियों को बना रहा था शिकार, फोन में मिली सैकड़ों युवतियों की चैटिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture