द पब्लिकेट, इंदौर। बायपास स्थित अरंडिया इलाके के कोको फार्महाउस संचालक के साथ बदमाशों ने लाठी-चैन से जमकर मारपीट कर दी। लहूलुहान हालत में संचालक को फार्महाउस के कर्मचारी अस्पताल लेकर पहुंचे। लसूड़िया पुलिस को सूचना मिली तो आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया। पुलिस को देख आरोपी भागे तो उनकी कार दीवार से टकरा गई। मामले में आरोपी मोहक शुक्ला, अनिल बरवेले, राजदीप नायक, कालू गिर, संदीप बागले और रंजीत बागले के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है। 

पुलिस ने बताया अरंडिया इलाके के साकार एनआरआई प्लॉट के कोको फार्म में बुधवार रात विवाद हो गया। फार्म संचालक राहुल सिंह ने मंगलवार रात कस्टमर कोमल शुक्ला को फार्म आने से माना कर दिया था। क्योंकि वह फार्म पर विवाद कर रहा था। अगले दिन करीब एक बजे कोमल का भाई बदमाशों के साथ खुन्नस में कार ( DL 10 CT 0601) से फार्म पहुंचा और गेट पर चौकीदार राजू को हटाकर राहुल से विवाद करने लगा। बदमाशों ने राहुल को बेसबॉल के डंडे, चैन स्पाकेट कवर और डंडे से जमकर पीटा। इसी बीच बचाव करने चौकीदार राजू, भतीजा राज्यवर्धन और महिला कर्मचारी आए तो उनके साथ भी बदमाशों ने जमकर मारपीट की, जिसके बाद आरोपी भाग निकले। विवाद के कारण राहुल गंभीर रूप अर घायल हो गया था, जिसे कर्मचारी अस्पताल लेकर पहुंचे। लसूड़िया पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली जिसपर पुलिस ने कोको फार्म के सीसीटीवी चेक किए। इसके बाद बदमाशों को न्यू लोहा मंडी से गिरफ्तार किया। 

पुलिस को देख भागने के चक्कर में कार हुई क्षतिग्रस्त 

पुलिस ने बताया बदमाशों को पकड़ने के लिए जब टीम पहुंची तो बदमाश पुलिस देख कार भागने लगे। तभी हड़बड़ाहट में बदमाशों की कार दीवार में जाकर घुस गई जिससे उसके आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ बदमाशों को हादसे में चोट भी आई। 

तीन पर है पूर्व में अपराध 

पुलिस में बताया आरोपी मोनू शुक्ला पर 7 अपराध दर्ज है। इसमें मारपीट, घर में घुसकर तोड़फोड़ और हत्या का मामला दर्ज है। आरोपी राजदीप नायक पर मारपीट और गाड़ी टकराने का मामला दर्ज है। वहीं, आरोपी अनिल देवकर पर गैंबलिंग, डकैती और घर में घुसकर मारपीट का मामला दर्ज है। 

यह आरोपी पकड़ाए…

आरोपी मोहक उर्फ मोनू पिता अरुणेस चन्द्र शुक्ला (38) स्कीम 78, वाहन मालिक राजदीप पिता स्व दिलीप नायक (25) शिव वाटिका एमआर 11, अनिल पिता देवकरण बरवेले (40) कन्नू पटेल की चाल पाटनीपुरा, कालू गिर पिता नैन गिर (33) निवासी कलावत ढाबे के पीछे, संदीप पिता संजू बागले (30) निवासी कलावत ढाबे के पीछे और रंजीत पिता संजू बागले (21) निवासी कलावत ढाबे के पीछे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture