द पब्लिकेट, इंदौर। शूटिंग कोच जिहादी मोहसिन खान के खिलाफ अब तक छह रपट हो चुकी है। जिहादी मोहसिन का मामला तूल पकड़ चुका है। शहर के अन्य इलाकों से पीड़ित सामने आकर रिपोर्ट करवा रहे है। कल अन्नपूर्णा थाने में जिहादी मोहसिन के खिलाफ शूटिंग एकेडमी के स्टूडेंट के पिता ने आकर बंदूक के नाम पर एक लाख साठ हजार लेने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
अन्नपूर्णा थाना प्रभारी अजय नायर ने बताया प्रवेश शर्मा निवासी द्वारकापुरी ने जिहादी मोहसिन खान के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट करवाई है। बताया कि प्रवेश का बेटा पूर्वांश केंद्रीय विद्यालय में 9वीं क्लास में पढ़ाई करता है। स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर शाहिद अंसारी ने पिता प्रवेश को बोला की उसका दोस्त मोहसिन ड्रीम एकेडमी शूटिंग एकेडमी संचालित करता है। शाहिद ने पिता को मोहसिन से मिलवा दिया। मोहसिन ने बोला की अगर अपने बेटे को शूटिंग में नेशनल मेडल दिलवाना है तो एकेडमी में दाखिला दिलवा दो, लेकिन उससे पहले बेटे को अच्छी बंदूक और किट दिलवाना पड़ेगी। पिता ने अच्छी किट लेने की बात कही तो बोला की आप मुझे 1 लाख 40 हजार भेज दो में ले आऊँगा। इसपर पिता के पिछले महीने मोहसिन को कैश में रुपए दे दिए और फीस के रूप में आठ हजार छह सो रुपए भी दिए। थोड़े दिन बाद जब पिता ने मोहसिन से बंदूक का पूछा तो वह बहाने बनाने लगा। महीनेभर बाद जब मोहसिन से रुपए वापस करने का बोला तो उसने माना कर दिया।
48 घंटे में देनी होगी मकान की जानकारी
कल मोहसिन खान के नगर परिषद महूगांव के प्रहापति मोहल्ले में बने मकान में नगर परिषद ने नोटिस लगाया है। परिषद ने मकान के संबंध में 24 घंटे में दस्तेवाज प्रस्तुत करने का अल्टीमेटम दिया है।
यह ख़बरें भी पढ़े गिफ्ट में देता था हिंदू परिवार की लड़कियां : कोच मोहसिन का भांजा लड़कियों को करवाता था ड्रग्स का नशा, नग्न अवस्था में डांस करवाता था