- एकेडमी संचालक मोहसिन के मोबाइल में 100 से ज्यादा युवतियों से चैटिंग, कई के वीडियो भी मिले
- नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में बजरंग दल ने पकड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- मोहसिन पर लव जिहाद, ब्लैकमेलिंग, अवैध हथियार व वन्य प्राणी तस्करी के भी आरोप
द पब्लिकेट, इंदौर। भोपाल में लव जिहाद का खुलासा होने के कुछ ही हफ्तों बाद अब इंदौर में भी इसी तरह का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अन्नपूर्णा क्षेत्र की ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी का संचालक मोहसिन खान पर हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसा कर ब्लैकमेल करने और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोपी कोच के फोन से 100 से अधिक युवतियों के साथ चैटिंग के रिकॉर्ड और करीब 10 लड़कियों के वीडियो मिले हैं, जिनमें कुछ अश्लील भी हैं। इनमें से एक नाबालिग छात्रा की शिकायत पर मोहसिन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

छात्रा ने आरोप लगाया कि नवंबर 2023 में शूटिंग अभ्यास के दौरान आरोपी मोहसिन पिता सलीम खान ने उसे अनुचित तरीके से छूने की कोशिश की और धमकाया। पीड़िता ने जब अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई, तो उन्होंने बजरंग दल के साथ मिलकर मोहसिन के खिलाफ कार्रवाई की। संगठन के कार्यकर्ताओं ने मोहसिन को पकड़कर पहले उसकी पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
अय्याशी का अड्डा बना रखा था फ्लैट
रामेश्वरम जिले के बजरंग दल मंत्री अनिल पाटिल ने बताया कि आरोपी मोहसिन ने एकेडमी के नीचे एक फ्लैट को अपनी अय्याशी का अड्डा बना रखा था। वहीं पर वह लड़कियों के साथ आपत्तिजनक गतिविधियों को अंजाम देता था। उसका साथी फैजान और दोनों भाई भी इस काम में उसके साथ बताए जा रहे हैं। एक भाई एमराल्ड स्कूल तो दूसरा भाई आईपीएस स्कूल में रायफल कोच हैं और उनके मोबाइल की जांच की मांग की गई है।

तस्करी के भी आरोप
इसके अलावा आरोपी मोहसिन पर प्रतिबंधित वन्य प्राणियों की तस्करी और अवैध हथियारों के कारोबार में शामिल होने के भी आरोप लगे हैं। बजरंग दल ने दावा किया है कि वह शूटिंग एकेडमी की आड़ में कई संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। पुलिस को उसके अन्य ठिकानों – जैसे धार, बड़वानी प्लाजा और सिल्वर ऑक्स कॉलोनी की एकेडमियों की भी जांच करनी चाहिए।
