द पब्लिकेट, इंदौर। शहर के एक पब संचालक पर युवती ने गंभीर आरोप लगाए है। इसी मसले को लेकर राऊ थाने में मंगलवार की शाम जमकर हंगामा भी हुआ। बताते हैं, पब संचालक का साथ में काम करने वाली युवती से लेनदेन था, इसपर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी बीच युवती ने बजरंगियों को सूचना देकर बुला लिया तो हंगामा हो गया। बजरंगियों ने पब संचालक की जमकर खातिरदारी की और थाने बिठा दिया। सूचना है कि पब संचालक और उसका विशेष वर्ग का साथी जाकिर युवती से एमडी ड्रग्स बिकवाता था। युवती भी इस व्यापार में लिप्त है, लेकिन दोनों के बीच जब लेनदेन की बात पर विवाद हुआ तो युवती ने बजरंगियों के सामने सब काबुल दिया। राऊ थाने की पुलिस ने युवती की शिकायत पर पब संचालक परसराम श्रीवास्तव के खिलाफ केस दर्ज किया है।

राऊ थाना प्रभारी राजपाल यादव ने बताया नहरू नगर की रहने वाली युवती की शिकायत पर परसराम श्रीवास्तव निवासी पंचशील नगर, द्वारकापुरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। युवती और आरोपी परसराम पहले साथ में होटल लाइन में काम करते थे। उस दौरान दोनों के बीच पैसों का लेनदेन हुआ था। मंगलवार को युवती और परसराम की लेनदेन की बात पर बहस हुई तो आरोपी परसराम युवती को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। इसी बीच आरोपी के दोस्त जाकिर ने भी युवती से अभद्रहता से बात करते हुए खूब गालियां दी। तब युवती ने बजरंग दल को सूचना देकर बुला लिया। युवती ने थाने में ड्रग्स बेचने की बात का जिक्र नहीं किया है और न ही आरोपी परसराम का एनडीपीएस से जुड़ा मामला निकला है।

ड्रग्स बिकवाता है पब संचालक 

बजरंग दल के राम दांगी ने बताया युवती ने सूचना दी थी कि आरोपी परसराम श्रीवास्तव ड्रग्स बिकवाता है। हम जब आरोपी परसराम को पकड़ने पहुंचे तो उस समय वह युवती की दोस्त के कमरे पर था। जहां उसके अलावा दो और युवतियां थी जिसे वह अपनी मासी बता रहा था, लेकिन वह सब झूट निकला। बजरंगियों से भी वह अकड़ रहा था, थाने पहुंचने के बाद वह शांत हुआ। आरोपी की गाड़ी में मध्य प्रदेश शासन लिखा है। आरोपी परसराम और युवती करीब 7 साल से साथ के काम करते है। दोनों के बीच करीब ढाई लाख रुपयों का लेनदेन था, इसपर आरोपी ने युवती को गालियां दी और जाकिर ने भी जमकर अभद्रहता की। इसी बात पर युवती ने बजरंगियों को सब बता दिया। युवती ने बताया परसराम उससे एमडी ड्रग्स बिकवाता था। सूत्रों से पता चला है कि आरोपी परसराम श्रीवास्तव खुद भी ड्रग्स का जमकर सेवन करता है। आरोपी विशेष वर्ग के ऐसे लोगो से जुड़ा है को एमडी ड्रग्स का व्यापार करते है और उसमें लिप्त है। उनके माध्यम से ड्रग्स मंगवाकर सेवन करता है। यह भी जानकारी सामने आई है कि आरोपी फॉर मोर शॉर्ट्स और मिस्टर स्कल का संचालन करता है। उसका प्रॉपर्टी का भी काम काज है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture