द पब्लिकेट से भव्य द्विवेदी, इंदौर। देश के सबसे संवेदनशील प्रोफेशन (डॉक्टर) की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के कॉलेज के इवेंट में कुछ ऐसा हो गया जिससे कॉलेज की इज्जत दांव पर लग गई। श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज कॉलेज के हार्मोनी फेस्ट नाम के इवेंट में सख्ती के बाद भी जमकर शराबखोरी हुई। मेडिकल स्टूडेंट्स ने इवेंट की आड़ में टेंट के पीछे छुप-छुपकर जमकर शराबखोरी की। इवेंट के दौरान छात्र तो ठीक छात्राएं भी इतनी बेसुध हो गई थी कि उनको संभालना मुश्किल हो गया था। द पब्लिकेट टीम के विशेष सूत्र ने इवेंट की शाम में होने वाली गतिवधियों को समझा और जानकारी दी। 

असल में, इंदौर-उज्जैन हाईवे रोड स्थित श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज कॉलेज में हर साल हार्मोनी फेस्ट नाम से कॉलेज इवेंट होता है, जिसमें कॉलेज के मेडिकल सहित अन्य कोर्स के स्टूडेंट्स भाग लेते है, जहां पर तरह-तरह की एक्टिविटीज होती है। इस वर्ष फेस्ट 8 मार्च से लेकर 30 मार्च तक हुआ था, लेकिन इवेंट की आखरी रात मेडिकल स्टूडेंट्स अपनी मर्यादा भूल गए। तो वहीं, सिक्योरिटी से लेस का हवाला देने वाले कॉलेज प्रबंधक भी नशेबाज छात्र-छात्राओं को रोक नहीं पाया। द पब्लिकेट के विशेष सूत्र ने बताया 30 मार्च की रात कॉलेज कैंपस के ग्राउंड में डीजे नाईट थी इसमें सनबर्न कैंपस के आर्टिस्ट (लॉस्ट स्टोरीज) प्ले करने आए थे। इवेंट की शुरुआत रात करीब 7 बजे से हो गई थी लेकिन स्टूडेंट्स 8 बजे तक इवेंट में पहुंचे। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए गेट पर सिक्योरिटी गार्ड के अलावा बाउंसर्स की टीम भी थी लेकिन उसके बाद भी कई छात्र आसानी से शराब की बोतलें इवेंट में ले आए। कुछ छात्र रंगे हाथों पकड़ा गए तो कुछ छात्र सिक्योरिटी गार्ड और बाउंसर्स से मांडवली कर शराब की बोतलें अंदर ले गए। इवेंट के दौरान करीब 10 बजते ही मेडिकल छात्र-छात्राओं की मौज-मस्ती, नशे में तपदिल हो गई थी। स्टेज के सामने की तरफ फूड स्टॉल्स लगी थी, जिनके पीछे छुप-छुपकर छात्र और छात्राओं ने जमकर नशा करना शुरू कर दिया। कोई सिगरेट-गोगो के छल्ले उड़ा रहा था तो कोई शराब की बोतल को मुंह से लगाकर पी रहा था। कई छात्र-छात्राओं ने पानी की बोतल में शराब मिलाकर भी पी थी। इवेंट के दौरान कई छात्राएं नशे में धुत हो गई थी जिनको उनके दोस्त पार्किंग तक छोड़ने जा रहे थे। वहीं, पार्किंग में भी हल्ला-गुल्ला मच रहा था। विश्वसनीय सूत्र बताते हैं, छात्र और छात्राएं टेंट के पीछे छुपकर शराब के अलावा ड्रग्स का भी सेवन कर रहे थे। उन्होंने हाथ की मुट्ठी बांधी और उसपर सफेद पाउडर डालकर नाक से खींचा था। कोई देखे इससे पहले वह सब बाहर निकल गए थे।

द पब्लिकेट की टीम को एक स्टूडेंट ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कॉलेज के इवेंट में जमकर शराबखोरी हुई थी। छात्र-छात्राओं ने इसके फोटो-वीडियोज भी लिए थे, लेकिन इसकी जानकारी जब फैकल्टीज को लगी तो उन्होंने स्टूडेंट्स को डरा-धमकाकर वीडियो डिलीट करवा दिए। फैकल्टी ने कुछ स्टूडेंट्स के तो मोबाइल ही रख लिए थे ताकि मामला बाहर न जाए। 

इस मामले की जानकारी के लिए जब द पब्लिकेट की टीम ने अरबिंदो कॉलेज के अधीक्षक राजीव सिंह से चर्चा कि तो उनका कहना था कि हमारे इवेंट में ऐसा कुछ नहीं हुआ है। इवेंट में सिक्योरिटी गार्ड और बाउंसर्स के अलावा कॉलेज की सभी फैकल्टीज भी थी जो स्टूडेंट्स की हरकतों पर नजर रख रही थी। इवेंट रात 11:15 बजे खत्म हो गया था। वहीं, इस मामले में कॉलेज की फैकल्टी डॉली से चर्चा की तो उन्होंने कोई जवाब न देते हुए कॉलेज में आकर बात करने को कहा। इसके बाद जब टीम ने स्टूडेंट्स वाल्फेयर की डीन जयश्री तापड़िया से चर्चा करने का प्रयास किया तो उन्होंने एक भी कॉल रिसीव नहीं किए। 

खबरों के लिए संपर्क करें (9981911377)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture