द पब्लिकेट, इंदौर। शहर में शराब पार्टियों का समय निर्धारित होने के बाद भी पार्टी ऑर्गेनाइजर मोटी रकम कमाने के लिए शहर की सीमाओं पर बने फार्महाउस पर देर रात तक पार्टियां करवा रहे है। पुलिस से बचने के लिए ह्वाट्सऐप पर गेस्ट को बुलाने के किए इनविटेशन भेज रहे है। द पब्लिकेट को सूत्रों से जानकारी लगी है कि अरबिंदो के पास रेवती रेंज के समीप बने ईथोस फार्महाउस में आफ्टर पार्टी होने वाली है। पार्टी का इनविटेशन हाथ लगा है। गोपाल नाम का ऑर्गेनाइजर ईथोस फार्महाउस में आज रात जमकर शराबखोरी करवाएगा। आपको बता दें, शहर में कुछ दिन पहले ही ईथोस क्लब में आफ्टर पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें हुक्के भी था। संभ्रांत परिवार के युवाओं ने जमकर शराबखोरी भी की थी। इसके बाद कनाडिया इलाके के केव क्लब में भी आफ्टर पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था। दोनों पार्टियां गोपाल नाम के युवक ने करवाई थी। वहीं, पार्टी में अवैध शराब बुलाकर परोसी जाएगी। अब देखना यह है कि आज होने वाली आफ्टर पार्टी में प्रशासन क्या कार्रवाई करती है।


पहले भी हो चुकी है पार्टी पुलिस की मुस्तेदी फीकी पड़ते ही ड्राई डे पर छलक रहे जाम : गणतंत्र दिवस के पहले आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, रिसोर्ट में हो रही आफ्टर पार्टी