द पब्लिकेट, इंदौर। सिलिकॉन सिटी में रहने वाले 25 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत हो गई। तड़के सुबह अचानक चिल्लाने की आवाज आई तो बिल्डिंग में रहने वाले स्टूडेंट्स बाहर निकले तो देखा की एक युवती घायल अवस्था में पड़ी है। वह दर्द से कराह रही थी। उसे अस्पताल भर्ती किया जहां उसकी मौत हो गई। मृतका शालू पिता परमात्मा सिंह मूल रूप से भोपाल की रहने वाली थी। इंदौर में एक्सिस बैंक में नौकरी करती थी।
बताया जा रहा है तड़के सुबह अचानक कुछ स्टूडेंट्स को युवती के चिल्लाने की आवाज आई तो वह बिल्डिंग के बाहर निकलकर देखने लगे। इतने में उनको सिलिकॉन सिटी बिल्डिंग के गेट के बाहर सड़क पर एक युवती घायल अवस्था में पड़ी दिखी। स्टूडेंट्स उसके पास पहुंचे तो वह दर्द से कराह रही थी और माँ मुझे बचा लो बार-बार बोल रही थी। युवती के शरीर पर चोट के गहरे निशान भी देखे गए थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को जिला अस्पताल लेकर गई जहां से उसे एमवाय रेफेर कर दिया। इलाज के दौरान घायल शालू सिंह की मौत हो गई। पुलिस को मृतिका शालू के पास से आधार कार्ड मिला था। उसके पिता को कॉल कर जानकारी दे दी है। वह अहमदाबाद से इंदौर आ रहे है। शालू की मौत कैसे हुई यह जानने के लिए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बॉडी भेज दी है। आपको बता दें, शालू भोपाल की रहने वाली थी। इंदौर में अन्नपूर्णा इलाके के एक्सिस बैंक में नौकरी करती थी। पुलिस मौत का कारण जानने के लिए जांच कर रही है।
