द पब्लिकेट, इंदौर। परदेशीपुरा वाइन शॉप के सामने देर रात तक शराब बेचने वाले ब्लैकर प्रियांशु राठौर पर पुलिस ने कार्रवाई की है। द पब्लिकेट ने प्रमुखता से “शराब दुकान बंद होते ही ब्लैकर्स का काम शुरू” शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद एसीपी सोनू डाबर से क्षेत्रीय थाने से कार्रवाई करवाई है।
आपको बता दें, पिछले दिनों द पब्लिकेट ने परदेशीपुरा इलाके में वाइन शॉप के सामने बिक रही अवैध शराब की खबर प्रकाशित की थी। एसीपी सोनू डाबर ने बताया परदेशीपुरा पुलिस ने शराब ब्लैकर प्रियांशु राठौर के खिलाफ 34 (1) आबकारी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसके पास से अवैध देसी के शराब के 20 क्वाटर जप्त किए है। वहीं, 151 की कार्रवाई भी की है। बताया जा रहा है आरोपी के खिलाफ जब कार्रवाई हुई उस समय वह बीमार था। उसने थाने पर अपने मेडिकल के दस्तेवाज प्रस्तुत किए थे, जिसके कारण उसे रियायत दी थी। लेकिन उसके ठीक होते ही वह जेल की हवा खा सकता है।
पूर्व में प्रकाशित खबर शराब दुकान बंद होते ही ब्लैकर्स का काम शुरू : वाइन शॉप के सामने देर रात तक बेखौफ खड़े होकर बेचते है अवैध शराब