- खूब पियो गांजा, यहां गश्त करने नहीं आती पुलिस…!
- द पब्लिकेट के कैमरे में कैद हुई खुलेआम गांजे की बंसी मारती युवतियां
द पब्लिकेट से भव्य द्विवेदी की खबर, इंदौर। यह खबर नहीं एक समझाईश भी है जो उन माता-पिताओं को बताना जरूरी है, जो अपने बच्चों को नादान समझते है। स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं इन दिनों देर रात घर से निकलकर सुपर कॉरिडोर के ब्रिज पर बैठकर गांजा पी रहे है। इन्हें ऐसा देख लोगों की आंखे तब दंग रह गई जब देखा कि युवक नहीं युवती गांजे का दम मार रही है। डिवाइडर पर बैठकर खुलेआम गांजा पार्टी चल रही है, लेकिन पुलिस इस घटना के दौरान नदारद रही। द पब्लिकेट की टीम ने गांजा पार्टी का वीडियो रिकॉर्ड कर घंटेभर तक रुककर गश्त कर रही पुलिस के आने का इंतजार भी किया, लेकिन पुलिस नहीं आई।

द पब्लिकेट की टीम कल देर रात 2:30 बजे एरोड्रम सुपर कॉरिडोर निकली तो देखा कि ब्रिज पर कुछ खास हलचल तो नहीं थी लेकिन ब्रिज के डिवाइडर पर युवाओं का ग्रुप बैठा था। टीम ने उनपर ध्यान दिया तो पता चला कि युवकों के साथ युवतियां बंसी में गांजा भरकर दम मार रही है। मुंह से ऐसे खींच रही है जैसे नशे की आदि हो। युवतियों के साथ चार अन्य युवक भी खड़े थे जो युवती के मुंह में रखी बंसी को सुलगाने के लिए माचिस जलाकर आग दे रहे थे। यह घटना उस समय हुई जब इलाके में सन्नाटा रहता है, लेकिन रात का समय है। शहर में क्राइम रेट फ्लकचुएट होने के चलते कमिश्नर संतोष सिंह ने अधिकारियों को रात में टाइट पुलिसिंग के निर्देश दे रखे है। उसके बाद भी ऐसे इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी गश्त करती नहीं दिखी और न ही बीट के पुलिसकर्मी दिखाई दिए।

घरवालों के सोने के बाद दरवाजा खोलकर निकली
द पब्लिकेट की टीम ने गांजा पी रही एक युवती और युवक को बहाने से बुलाकर बात की और खुद को कॉलेज का छात्र होना बताकर घर से निकालने का बहाना बनाना पूछा तो युवती बोली कि मम्मी-पापा के सो जाने के बाद में घर का दरवाजा खोलकर निकल जाती हूं। युवती फिलहाल सुखलिया इलाके के मार्थोमा स्कूल में 11वीं की पढ़ाई कर रही है। युवक भी 11वीं कक्षा में है। वहीं, अन्य युवती और युवक भी 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे है।
