द पब्लिकेट, इंदौर। हुड़दंग करने वालों पर लगाम कसना जरूरी हो गई है। ये हुड़दंगी झुंड में घूमते है और रास्ते चलते लोगों के साथ अभद्र हरकत करते है। ऐसा ही एक मामला कल देर रात लसूड़िया इलाके में हो गया। हुड़दंगियों ने कार से निकलते हुए स्कीम नंबर 78 सड़क पर पैदल चल रही महिला और युवती को कमेंट्स किए। इसपर रैपिडो चालक ने घटना देख उनका पीछा कर विरोध किया तो बदमाशों का झुंड अन्य बदमाशों को लेकर थोड़ी देर बाद आया और रैपिडो चालक पर लाठी पर कड़े से जमकर हमला कर दिया। मामले में लसूड़िया पुलिस ने घायल राजेश पवार का मेडिकल कराया है।
घायल रैपिडो चालक राजेश पवार ने बताया वह रात करीब 11:30 बजे स्कीम नंबर 78 स्थित बावड़ी रोड की सड़क पर एक कैफे के सामने खड़ा था। तभी उसने देखा कि कार (MP 20 FA 6860) में बैठे करीब 4-5 हुड़दंगी नशे की हालत में सामने से निकले। वह थोड़ी दूरी पर पैदल चल रही एक युवती और महिला को गलत कमेंट्स कर निकला गए। यह देख रैपिडो चालक राजेश ने अपनी गाड़ी उनके पीछे लगाई और उनको रोककर गलत कमेंट्स करने का विरोध किया। तब तो बदमाश वहां से निकल गए लेकिन करीब 10 मिनट बाद करीब 8 से 10 बदमाश बाइकों से आए और राजेश पर पीछे से हमला कर दिया। बदमाशों ने राजेश के सिर पर लाठी और कड़े से हमला किया जिसके कारण उसे सिर पर हाथ में चोटें आई है। हमला करने के बाद सभी बदमाश भाग निकले, जिसके बाद घायल राजेश लसूड़िया थाने शिकायत करने पहुंचा। बताया जा रहा है स्कीम नंबर 78 में रहने वाले बदमाशों ने मारपीट की है। बदमाशों में हनी गुप्ता नाम हा व्यक्ति भी शामिल है।
सुबह आने का बोलकर चलता कर दिया
घायल राजेश पवार ने बताया थाने जाने पर लसूड़िया पुलिस उसे एमवाय अस्पताल लेकर मेडिकल करवाने पहुंची। इसके बाद पुलिसकर्मी उसे थाने रिपोर्ट करवाने के लिए छोड़कर चले गए। घायल घंटेभर तक रिपोर्ट लिखने का इंतजार कर थाने के बैठा रहा। थोड़ी देर बाद थाने के एक जवान ने उनको सुबह आने की बात बोलकर रवाना कर दिया। वहीं, जिस पुलिसकर्मी में उसका मेडिकल करवाया था वह मेडिकल भी साथ में ले गया।