द पब्लिकेट, इंदौर। बाणगंगा इलाके के कुख्यात बदमाश जितेंद्र उर्फ जेडी को गोली मारने वाले शूटर मोइन को कल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धरपकड़ के दौरान आरोपी ऊंचाई से कूद गया जिसके करण उसके शरीर में चोट आ गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जेल में बदनावर के साजिद लाला ने जेडी को मारने की सुपारी दी थी। 25 हजार एडवांस दे चुका था। गोलीकांड के मामले में सोहिल उर्फ गोलू का भी नाम सामने आया है। हालांकि सुपारी क्यों दी यह कारण अभी सामने नहीं आया।
आजाद नगर में 13 अप्रैल को बाणगंगा के कुख्यात बदमाश जितेंद्र दांगी उर्फ जेडी पर चंदन नगर के बदमाश शाकिर काला और मोइन उर्फ इस्तयाक अब्बासी ने गोली चलाई थी। हमले में जेडी को पीठ में गोली लगी थी। मामले में पुलिस ने शाकिर काला, मोइन, हेमू ठाकुर और चिंटू ठाकुर को आरोपी बनाया था। जिसमें पुलिस पहले आरोपी शाकिर काला को गिरफ्तार कर चुकी है। कल रात पुलिस ने आरोपी मोइन को महू से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी कूद गया जिसके कारण उसके हाथ-पैरो में चोट आई है। पूछताछ ने आरोपी ने बताया कि गोलीकांड के मामले में चंदन नगर के सोहिल उर्फ गोलू का भी हाथ है। गोलू ने बदनावर के गुंडे सजीद लाला से पांच लाख में जेडी को मारने की सुपारी ली थी।
बताया जा रहा है साजिद लाला कुख्यात गुंडे बदमाशों के साथ बैठकों में शामिल होता था। उसने जेडी को गोली मारने के लिए 25 हजार रुपए दिए थे। पुलिस जब साजिद के घर दबिश देने पहुंची तब वह तो नहीं मिला, लेकिन उसके घर से पिस्टल और कारतूस मिले है।
लाला गैंग का सदस्य है साजिद
बताया जा रहा है साजिद अलेखपुरा ( प्रतापगढ़ ) और उज्जैन के लाला गैंग का सदस्य है। बदमाश ने जेल में सजा कटी है। जेडी की मारने की साजिश भी जेल में हुई थी।
चिंटू-हेमू अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर
गिरफ्तारी के बाद जेडी ने द पब्लिकेट को बताया कि पुलिस ने अभी तक हेमू ठाकुर और चिंटू ठाकुर को गिरफ्तार नहीं किया है। 2014 में भी दोनों में मिलकर जेडी की हत्या की साजिश रची थी। उस मामले में दोनों ने सोनू, मोनू, नरेंद्र और इनके साथियों ने मिलकर हमला किया था। गिरफ्तारी के बाद हेमू चिंटू ने 40 लाख में सुपारी देकर हत्या करवाने मी बात कबूली थी।
पूर्व में प्रकाशित खबर शराब माफिया ने लिस्टेड गुंडे पर चलवाई गोली : भाई की हत्या का बदला लेने के लिए शूटरों से करवाया फायर, घायल जेडी बोला – हेमू चिंटू ने पड़वाई गोली