द पब्लिकेट, इंदौर। कमिश्नर संतोष सिंह के रहते पुलिस प्रशासन की सख्ती उस समय ढीली पड़ गई जब कल देर रात फिर बाणगंगा इलाके के ईथोस फार्महाउस में आफ्टर पार्टी हुई। संचालक गोपाल खिलवानी ने पार्टी में युवक-युवतियों टेबल लेकर शराब के साथ हुक्का भी परोसा। पार्टी देर रात तकरीबन चार बजे तक चली, लेकिन बाणगंगा पुलिस और आबकारी विभाग ने कोई जांच नहीं की। इससे यह साबित हो जाता है कि सांठ-गांठ के आगे पुलिस भी बेबस है। द पब्लिकेट के पास आफ्टर पार्टी का वीडियो हाथ लगा है।

असल में बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित ईथोस फार्महाउस में कल देर रात जमकर शराबखोरी हुई। इस पार्टी का संचालन गोपाल खिलवानी नाम के युवक ने करवाया था, जिसका नाम केव में होने वाली आफ्टर पार्टी में सामने आ चुका है। कल देर रात भी गोपाल ने ईथोस विला फार्महाउस में आफ्टर पार्टी करवाई। पुलिस से बचने के लिए पार्टी का इनविटेशन गोपाल ने युवक-युवतियों को व्हाट्सएप पर भेजा था। हालांकि उसमें समय आठ बजे का था लेकिन पार्टी रात 12 बजे बाद शुरू हुई। द पब्लिकेट के पास पार्टी का वीडियो हाथ लगा है जिसमें टेबल हुक्का भी चल रहा है। युवा जमकर शराबखोरी कर नाच-गाना कर रहे है। वीडियो देर रात के समय के है इससे यह बात अब खुलकर सामने आ गई कि पुलिस की मिलीभगत के चलते अवैध शराब परोसना और देर रात तक पार्टियां चल रही है। पार्टी के विषय की बात करने के लिए कल बाणगंगा थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर को कॉल किया लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया। वहीं, एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह ने बोला कि डीसीपी और एसीपी को सूचना दे दो, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पूर्व में प्रकाशित खबर प्रशासन की नाक ने नीचे होगी आफ्टर पार्टी : पुलिस से बचने के लिए गेस्ट को ह्वाट्सऐप पर इन्वाइट भेजकर पार्टी में बुला रहे ऑर्गेनाइजर