द पब्लिकेट, इंदौर। शिलांग में हनीमून मनाने 23 मई को पहुंचे रघुवंशी दंपति के लापता होने के मामले में नई खबर समाने आई है। एनडीआरएफ को सर्चिंग के दौरान पति राजा रघुवंशी की बॉडी खाई में मिली है। वहीं, पत्नी सोनम की तलाश की जा रही है। हालांकि मामले में अभी तक किसी अधिकारी ने राजा की बॉडी मिलने की पुष्टि नहीं की है।
आपको बता दें, इंदौर के रघुवंशी दंपति शिलांग में 11 दिन लापता थे। उनकी आखरी लोकेशन शिलांग में ढाबे पर मिली थी। उन्होंने जो गाड़ी किराए पर ली थी वह गोल्डन पाइन ढाबे पर मिली थी। परिजन दोनों को लगातार संपर्क कर रहे थे। पहले उनको लगा की नेटवर्क के चलते कॉल नहीं लग रहा, लेकिन 24 घंटे बाद वह परेशान होकर शिलांग पहुंचे तो पता चला की पति-पत्नी लापता हो गए। मेघालय सरकार दोनों की सर्चिंग 11 दिन से कर रही थी। इलाके में भारी बारिश और कोहरे के कारण एनडीआरएफ को ढूंढ़ने में समस्या का सामना करना पड़ा था।
