द पब्लिकेट, इंदौर। भाई की हत्या का बदला लेने के लिए शराब माफिया चिंटू ठाकुर और हेमू ठाकुर ने बाणगंगा के लिस्टेड गुंडे पर गोली चलवा दी। घायल जितेंद्र दांगी उर्फ जेडी की पीठ पर गोली लगी है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस हेमू और चिंटू के घर पर दबिश देने पहुंची इससे पहले वह भाग निकले। गोली चलाने वाला आरोपी शकील काला और मोईन चंदन नगर थाने के लिस्टेड गुंडे है।
आजाद नगर के नूरानी नगर में दोपहर के समय गोलीकांड हो गया। घायल जितेंद्र उर्फ जेडी पिता लक्ष्मण दांगी (39) निवासी बाणगंगा की बहन ने बताया जेडी अपने दोस्त आनंद के साथ आजाद नगर इलाके के नेतराम बगीचा गए थे। इलाके के एक खाली मैदान पर कुख्यात अपराधी शकील काला और मोईन ने जेडी पर गोली चला दी, जो जेडी की पीठ पर लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश भाग निकले। बदमाशों ने हेमू ठाकुर और चिंटू ठाकुर के कहने पर जेडी पर गोली चलवाई। बताया जा रहा है बदमाश शकील काला ने जितेंद्र उर्फ को कॉल कर मिलने बुलाया था। दोनों पुराने दोस्त हैं। शकील काला चंदन नगर क्षेत्र का लिस्टेड अपराधी है।

अस्पताल में छोड़कर भाग निकला घायल का दोस्त
द पब्लिकेट को जानकारी लगी कि घटना के बाद घायल जितेन्द्र उर्फ जेडी का दोस्त आनंद उसे एमवाय अस्पताल छोड़कर भाग निकला। अस्पताल ने घायल के परिजनों को सूचित कर बुलाया लेकिन ठीक से इलाज न होने पर परिजन उसे प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है।

भाई की हत्या का लेना था बदला
बताया जा रहा है 2013 में जितेन्द्र उर्फ जेडी ने अपने साथियों के साथ मिलकर शराब माफिया हेमू ठाकुर और चिंटू ठाकुर के सगे भाई पिंटू ठाकुर की रेस्टोरेंट में हत्या की थी। पिंटू ने जेडी को रेस्टोरेंट पर चांटा पर दिया था, इसपर जेडी ने उसकी हत्या कर दी। दो साल बाद हत्या का बदला लेने के लिए चिंटू ने एमवाय अस्पताल में गोलीकांड करवाया था। बदमाश अस्पताल में जेडी को मारने गए थे लेकिन बेड बदलने के कारण गोली रामदयाल को लग गई थी।
सालभर पहले जेल से छूटा है जेडी
घायल जितेंद्र उर्फ जेडी के परिजनों ने बताया जेडी पर पूर्व में दो हत्याओं के मामले दर्ज है। पिंटू की हत्या के मामले में सालभर पहले जेडी जेल से छूटा था।