द पब्लिकेट, इंदौर। शुक्रवार देर रात रैपिडो चालक के साथ हुई मारपीट के मामले में लसूड़िया पुलिस ने तत्पर्ता से आरोपी हनी, सूजल, हेमंत व उनके साथी ऋतिक मालवीय, हेमंत सितोले, सुजल पाल और हनी राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। द पब्लिकेट ने प्रमुखता से “रैपिडो चालक को हुड़दंगियों ने लाठी-कड़े से पीटा” शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।

पुलिस ने बताया शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे रैपिडो चालक राजेश पवार को कार से बदमाश ऋतिक मालवीय, हेमंत सितोले, सुजल पाल और हनी राजपूत निवासी स्कीम नंबर 78 ने कट मारा था। इसपर राजेश ने विरोध किया तो बदमाशों में थोड़ी देर बाद आकर उसके साथ मारपीट कर दी थी। बदमाशों ने उसे कड़े और डंडे से पीटा था। मामले में द पब्लिकेट में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की जिसके बाद लसूड़िया पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
पूर्व में प्रकाशित खबर रैपिडो चालक को हुड़दंगियों ने लाठी-कड़े से पीटा : रास्ते चल रही युवती और महिला को किए थे कमेंट्स, रैपिडो चालक ने समझाया तो 8-10 बदमाशों में कर दी मारपीट