द पब्लिकेट, इंदौर। हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जांच में यह सामने आया है कि वह मार्च 2024 में मध्य प्रदेश के उज्जैन और इंदौर गई थी, लेकिन इन दोनों शहरों के प्रसिद्ध स्थलों को अपने यूट्यूब चैनल ‘ट्रेवल विथ जो’ पर नहीं दिखाया। चैनल पर केवल उज्जैन पहुंचने और इंदौर से दिल्ली लौटने की यात्रा के वीडियो हैं, जिससे उसकी यात्रा को लेकर संदेह और गहरा गया है।

पाकिस्तानी संपर्क और ऑपरेशन सिंदूर की जांच में खुलासा
खुफिया एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत यह खुलासा हुआ कि ज्योति की दोस्ती पाकिस्तान हाई कमिशन में कार्यरत एक शख्स दानिश से थी, जिसके जरिए वह कई बार पाकिस्तान भी जा चुकी थी। उसकी पाक खुफिया एजेंसी से सीधा संपर्क होने की पुष्टि हुई है। यूट्यूब पर उसने पाकिस्तान की राजनीतिक हस्ती मरियम नवाज के साथ भी एक वीडियो साझा किया था, जिसने एजेंसियों को और सतर्क कर दिया।

विदेश यात्राएं और आलीशान जीवनशैली जांच के दायरे में
ज्योति की इंडोनेशिया के बाली जैसे पर्यटन स्थलों की यात्राओं और वहाँ की लग्जरी लाइफस्टाइल से जुड़े वीडियो भी उसके यूट्यूब चैनल पर मौजूद हैं। उसकी अंतरराष्ट्रीय यात्राओं की आवृत्ति और महंगी जीवनशैली को देखते हुए एजेंसियों को संदेह है कि उसे किसी अज्ञात स्रोत से आर्थिक मदद मिल रही थी। फिलहाल, इस फंडिंग के स्रोत और उसके अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।

डिजिटल और बैंकिंग रिकॉर्ड खंगाले जा रहे, और खुलासों की उम्मीद
जांच एजेंसियां ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट्स, बैंक रिकॉर्ड्स, और विदेश यात्राओं की पड़ताल कर रही हैं। विशेष रूप से उसके वीडियो कंटेंट और पाकिस्तान से जुड़े संबंधों को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि जांच में आगे कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकती हैं, जिससे इस जासूसी केस की परतें और खुल सकती हैं।
