द पब्लिकेट, इंदौर। शहर में चोरी का एक और मामला सामने आया है। चोरी देर रात नहीं उस समय हुई जब लोगों के उठने का समय होता है। चोर बड़ी आसानी से युवकों के घर में घुसा और 6 मिनट में लाखों के मोबाइल, लैपटॉप व अन्य सामान ले उड़ा। थोड़ी देर बाद जब एक युवक उठा तो उसे अपना मोबाइल नहीं मिला। इसपर उसने जब बाकी युवकों को जगाया तो पता चला की चोरी हुई है। मामले में निजी कंपनी के जॉब करने वाले युवक ने विजय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

फरियादी हार्दिक जैन (21) निवासी स्कीम नंबर 74 ने पुलिस को बताया वह मूल रूप से रायसेन का रहने वाला है। इंदौर में श्रीनाथ ग्लोबल में नौकरी करता है। स्कीम नंबर 74 में वह अपने एक भाई और दो दोस्तों के साथ रहता है। शुक्रवार के दिन सुबह 7:15 बजे भाई अतिशय ने घर में साफ सफाई करने वाली बाई के आने के लिए दरवाजा खोला था जिसके बाद वह सो गया था। थोड़ी देर बाद करीब 8 बजे कमरे में रहने वाला अन्य दोस्त आकाश में सभी को उठाया और बताया की उसका मोबाइल (नथिंग कंपनी), लैपटॉप (लेनोवो थिंकपैड) और बैग जिसमें उसके सारे डॉक्यूमेंट्स थे वह चोरी हो गए। तब हार्दिक और उसके अन्य रूम पार्टनरों ने अपना सामान चेक किया तो पता चला कि हार्दिक का मोबाइल (आई-फोन 15 प्लस) और ऑफिस का मोबाइल (ओप्पो), दोस्त अंचित का मैकबुक (ऐपल लैपटॉप), भाई अतिशय का मोबाइल (मोटोरोला) और दोस्त शुभांश का लैपटॉप (सैमसंग बुक) और घर से गायब था। इसपर सभी ने आस-पास के घरों के सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें दिख रहा है कि सुबह 7:35 बजे चोर घर में घुसा है और 7:41 बजे चोरी के सामान से भरा बैग ले जा रहा है। सीसीटीवी के आधार पर विजय नगर थाने में शिकायत दर्ज हुई है।

आपको बता दें, जिस घर में चोरी हुई है वहां पर थोड़े दिन पहले ही हार्दिक रहने आया है। हार्दिक अपने भाई अतिशय सहित दो अन्य दोस्तों के साथ रहता है। इसमें से दो युवक पढ़ाई करते है।