द पब्लिकेट, इंदौर। महालक्ष्मी नगर स्थित एक मकान में शराब पार्टी के दौरान भावना सिंह को गोली मारने वाले आरोपी आशु यादव और मुकुल यादव के बारे में नई जानकारी सामने आई है। आशु विवादित है। 20 दिन पहले आशु ने किशनगंज इलाके के भगवती ढाबे पर युवती को लेकर विवाद किया था। मामले का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने आशु को बुलाकर केस दर्ज करवाया था। वहीं, शराब पार्टी में जो युवती भावना को आशु के कमरे लेकर पहुंची थी उसका नाम स्वस्ति राय है। आशु की प्रेमिका है। 

घटना की जानकारी मृतिका भावना सिंह के मुंहबोले भाई पंकज ठाकुर को सोशल मीडिया के माध्यम से लगी, जिसके बाद वह इंदौर पहुंचे। उन्हें लसूड़िया थाने पहुंचते ही जानकारी लगी कि आशु यादव, मुकुल यादव, स्वस्ति राय सहित अन्य लोग भवाना के साथ थे। यह भी जानकारी लगी है कि आरोपी आशु यादव और स्वस्ति का 2 मार्च की रात किशनगंज थाने के भगवती ढाबे पर विवाद हो चुका है। उस मामले में विवाद का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने आशु यादव के शिकायत दर्ज करवाई थी। उस मामले में आशु यादव के साथ स्वस्ति राय भी थी जिनके साथ मारपीट हुई थी। 

मृतिका के मुंहबोले भाई पंकज ठाकुर ने बताया भावना रंगपंचमी के दिन ग्वालियर से इंदौर आई थी। उसने एक महीने पहले पंकज को बोला था कि वह इंदौर में ब्यूटीशन का कोर्स करने जाएगी। वह ग्वालियर में क्लाउड किचन संचालित करती थी। भावना अक्सर उज्जैन महाकाल के दर्शन करने आती थी। स्वस्ति को वह पहले से जानती थी क्योंकि उसका ग्वालियर आना-जाना होता था। भावना की हत्या की जानकारी लगने के बाद जब उसकी दादी को दहा संस्कार करके के लिए कहा तो उन्होंने माना कर दिया क्योंकि उनकी आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं है। तब मुंहबोले भाई पंकज ने ही भावना का सारा क्रिया कर्म किया। पंकज को पुलिस से न्याय की उम्मीद है। उसके माता-पिता का 10 साल पहले एक्सीडेंट में दिहांत हो चुका है। 

अब तक गिरफ्त से दूर से अपराधी 

घटना के बाद पुलिस हरसंभव कोशिश कर रही है कि आरोपी पकड़ में आए लेकिन आरोपी शातिर है। आरोपी आशु और मुकुल के घर पर पुलिस दबिश दे चुकी है लेकिन वह घर पर भी नहीं है। आरोपियों ने घटना के बाद किसी को हादसे की जानकारी नहीं दी थी। वह सीधे अपना नंबर बंद कर फरार हो गए। आरोपियों की शातिरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने स्मार्ट फोन के अलावा एक छोटा मोबाइल भी रखा था, जिसे वह अपराध करने के बाद इस्तेमाल करते थे। 

फिटनेस फ्रिक है आरोपी आशु

द पब्लिकेट ने जब आशु की जानकारी खंगाली तो पता चला कि वह फिटनेस फ्रिक है। उसके सोशल मीडिया पर जिम करते कई फोटो वीडियो है। हादसे के दिन जब पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली थी तब कमरे से शराब की बोतलों के अलावा स्टेरॉयड्स भी मिले थे। वहीं, पुलिस को जानकारी लगी है कि आशु का ऑनलाइन सट्टे का बड़ा कामकाज है। 

नशे के आदि है आरोपी 

बयाया जाता है कि आरोपी आशु यादव और मुकुल यादव नशे के आदि है। वह जमकर शराब पीते है। घटना की रात उन्होंने जेम्सन शराब की बोतल पी थी। वहीं, कमरे से सिगरेट के ढेरों पैकेट भी मिले है। 

परिवार भी है आपराधिक गतिविधि में लिप्त 

द पब्लिकेट को जानकारी मिली है कि आरोपी आशु यादव और मुकुल यादव दतिया के रहने वाले है। इनका फैमिली बैकग्राउंड भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। आशु के पिता पर भी केस चल रहे है। 

मालूम हो, लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी इलाके के एक मकान में गुरुवार देर रात ग्वालियर की रहने वाली भावना उर्फ तन्नू सिंह (24) को आशु यादव ने आंख में गोली मारी थी। घटना के वक्त भावना और आशु के अलावा दोस्त मुकुल यादव, स्वस्ति राय व अन्य लोग मौजूद थे। हादसे के बाद आरोपियों ने भावना को बॉम्बे अस्पताल छोड़ भाग निकले थे। पुलिस को सूचना मिली तो वह अस्पताल पहुंचे जहां पर उनको एक कमरे की चाबी मिली थी। इसके आधार पर उन्होंने जब कमरे में जाकर तलाशी ली तो पता चला कि उसी कमरे में वारदात हुई थी। पुलिस को कमरे से शराब की बोतलें और खून मिला था। पुलिस ने पहले आशु यादव निवासी दतिया और मुकुल यादव निवासी दतिया के खिलाफ 307 का मामला दर्ज किया था, लेकिन दोपहर के समय इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई थी जिसके बाद 307 का मामला हत्या में तपदिल हो गया था।

यह भी पढ़ें शराब पार्टी में युवती की हत्या…! : फ्लैट में शराब पार्टी के दौरान युवती की आंख में लगी गोली, कमरे से मिली शराब की बोतलें और खून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture