द पब्लिकेट, इंदौर। युवकों दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने के दौरान एक युवती की हत्या हो गई। युवती अपने दोस्तों के फ्लैट पर शराब पार्टी करने पहुंच थी। उस दौरान मृतक युवती के दोस्त आशु से गोली चली जो उसकी आंख में जा जाकर सिर में फंस गई। हादसे के बाद उसके दोस्त घायल युवती को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसकी मौत हो गई। मामले में लसूड़िया पुलिस ने युवती की मौत की खबर लगते ही आशु यादव, मुकुल यादव व अन्य के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस फ्लैट किरायेदार पीयूष अवस्थी सहित दो अन्य से पूछताछ कर रही है।

विजय नगर एसीपी आदित्य पटले ने बताया महालक्ष्मी नगर के एक मकान में देर रात करीब 3 बजे भावना सिंह (24) निवासी ग्वालियर की आंख में गोली लगने की सूचना आई थी। बॉम्बे अस्पताल ने पुलिस को सूचना दी थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक भावना अपनी एक युवती दोस्त के साथ दोस्त आशु यादव निवासी दतिया के फ्लैट पर शराब पार्टी करने पहुंची थी। जहां पर भावना का दोस्त आशु यादव, मुकुल यादव व अन्य थे। पार्टी के दौरान भावना घर जाने की जिद कर रही थी। इसपर आशु ने उसे देसी कट्टे से गोली मारने की धमकी दी। इसी बीच गोली चल गई।

हादसे के बाद फ्लैट में बैठे सभी लोग घबरा गए और घायल भावना की तुरंत बॉम्बे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर उन्होंने युवती को भर्ती करवाया और निकल गए। इसके बाद आरोपी निपानिया स्थित भवंस प्रोमिनेंट के बाहर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो वह तुरंत अस्पताल पहुंची जहां पर उनको एक कमरे की चाबी मिली। पुलिस को सुराग मिलने ही वह फ्लैट पहुंची तो देखा की कमरे में शराब की बोतलें और जमीन पर खून के थक्के दिखाई दिए। पुलिस को निपानिया से कार भी मिली है जिसका मालिक जतीन जायसवाल है। पुलिस को कार मालिक जातीन ने बताया कि उसने कार आशु यादव को किराय पर दी थी।

मामले में पुलिस में जब फ्लैट की जानकारी तो पता चला कि फ्लैट मालिक दीपक शर्मा है। उन्होंने ब्रोकर के माध्यम से 35 हजार में पीयूष अस्वस्थी निवासी सिद्धीपुरम कॉलोनी खंडवा, रोहित दियानी निवासी कंपू रोड ग्वालियर, कान्हा गोयल निवासी स्टारलिंग स्काय लाइन और राहुल शर्मा निवासी सांपरारा पोहरी शिवपुरी को फ्लैट किराय पर दिया था। जिसमें से दो बीपीओ सेक्टर और तीन स्टूडेंट्स थे।

मेकअप आर्टिस्ट थी भावना
एसीपी आदित्य पटले ने बताया मृतक युवती भावना सिंह मेकअप आर्टिस्ट थी। कुछ समय पहले ही इंदौर में रहने आई थी। उसके माता-पिता का पहले दिहांत हो चुका है।
