द पब्लिकेट, इंदौर। गर्मी के मौसम में शहर में पानी की कमी हो ही जाती है। इसके लिए नगर निगम घर-घर जाकर पानी की सप्लाई करता है। उसके बाद भी शहर के कई इलाकों में पानी की समस्या बरकरार है। लेकिन इसका फायदा उठाकर कई लोग अवैध तरीके से मोटी रकम पाने के लिए पानी की सप्लाई कर रहे है। आपको बता दें, तलावली चांदा इलाके के पॉश कॉलोनियों के बीच पानी बेचने का गोरख धंधा संचालित हो रहा है। निगम का पानी न आने पर यहां का संचालक लोगों से मोटी रकम लेकर पानी बेच रहा है। सतुलज वाटर सप्लायर लोगों को लूट रहा है।
असल में, जोन 22 तलावली चांदा इलाके स्थित ग्रीन फील्ड कॉलोनी के रहवासी इस गोरख धंधे से परेशान हो रहे है। बताया जा रहा है इलाके की एक खाली जमीन पर राजा चौकीदार नाम के व्यक्ति ने सतलुज वाटर का प्लांट डाल रखा है। यहां से राजा बड़े-बड़े टैंकरों को होटल, रेस्टोरेंट और अस्पतालों के लिए महंगे दामों पर पानी बेच रहा है। इलाके के रहवासियों को जहां पानी न मिलने से परेशानी है तो वहीं वॉटर प्लांट संचालक राजा चौकीदार ने जमीन में चार बोरिंग करवा रखी है जिसके माध्यम से वह गर्मी में पानी देकर लोगों को लूट रहा है। दिनभर इलाके में बड़े-बड़े टैंकर पानी भरकर ले जाते है। इससे सड़क पर जाम जैसी स्तिथि हो जाती है। करोड़ो रुपए से खरीदे घरों में आने-जाने के लिए रहवासियों को उसी सड़क से गुजरना पड़ता है जहां पर टैंकरों को भीड़ लगी रहती है। सूत्रों ने बताया जिस जमीन पर वाटर प्लांट संचालित हो रहा है वह सरकारी जमीन है। संचालक राजा चौकीदार को सामने कर कुछ लोग अवैध तरीके से अपनी जेबें गर्म कर रहे है।