द पब्लिकेट, इंदौर। विजय नगर पुलिस ने कल स्कीम नंबर 54 स्थित कंस्ट्रक्शन कारोबारी युवराज मंडलोई के घर से 40 लाख का कला धन जप्त किया है। पुलिस ने जब युवराज से 40 लाख रुपए के बारे में जानकारी मांगी तो वह कुछ बोल नहीं पाया। पुलिस ने रुपए जप्त कर आयकर विभाग को जांच सौंपी है। संभवतः लाखों रुपए ऑनलाइन गेमिंग या हवाले के हो सकते है।

विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया सूचना मिली थी कि कंस्ट्रक्शन कारोबारी युवराज मंडलोई के घर से ऑनलाइन गेमिंग ट्रांजेक्शन होने वाला है। इसपर विजय नगर पुलिस ने कल रात स्कीम नंबर 54 में रहने वाले कंस्ट्रक्शन कारोबारी युवराज मंडलोई के घर पर छापा मारा। युवराज के घर की छत से पुलिस को 40 लाख रुपए मिले है जो उसने छुपाकर रखे थे। रुपए मिलने के बाद पुलिस ने जब युवराज से पूछताछ की तो वह रुपयों का हिसाब-किताब नहीं दे पाया। इसपर पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 106 की धारा में 40 लाख जप्त कर आयकर विभाग को जांच दी गई है। आपको बता दें, इससे पहले राजेंद्र नगर पुलिस ने भी 1 करोड़ 30 लाख रुपए का हवाला जप्त किया था। बताया जा रहा है युवराज के पिता रिटायर्ड ऑफिसर है।

सलमान खान फैन्स क्लब से जुड़ा है कंस्ट्रक्शन कारोबारी
बताया जा रहा है युवराज मंडलोई कंस्ट्रक्शन के कारोबार के अलावा सलमान खान फैन्स क्लब से भी जुड़ा है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी युवराज की कोई गतिविधि सार्वजनिक नहीं है। इससे यह कहना गलत नहीं होगा कि जो रुपए उसके घर से मिले हो वह सही में ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े है।