द पब्लिकेट, इंदौर। सोशल मीडिया पर रील्स बनाने वाले इंफ्लुएंसर बदमाशों ने कल नशे की हालत में सड़क पर आतंक मचा दिया। बदमाशों ने बच्चों के साथ घर जा रहे व्यक्ति की कार पर लाठी-डंडों से हमला कर नुकसान किया। वारदात के समय कार में बच्चे भी बैठे थे जिनको चोटें आई है। एरोड्रम पुलिस ने नक्कू करोसिया और बिट्टू करोसिया के खिलाफ केस दर्ज किया है।
घनश्याम नामदेव ने पुलिस को बताया रात करीब 10 बजे वह अपनी कार (MP 09 CZ 4481) से बच्चों को आइसक्रीम खिलवाकर घर जा रहे थे। तभी 60 फीट रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने आरोपी नक्कू करोसिया निवासी राज मोहल्ला और बिट्टू करोसिया निवासी राज मोहल्ला कार के सामने लाठी-डंडे लेकर आए और कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोपियों ने कार के चारों तरफ के कांच फोड़ दिए जिसके बाद वह भाग निकले। वारदात के समय कार में घनश्याम का 16 वर्षीय भतीजा, दो साल और चार साल के दो बच्चे भी बैठे थे जिनको चोटें आई है। घटना के बाद आस-पास के लोगों ने कार में बैठे तीन बच्चों को बाहर निकाला। घनश्याम ने तुरंत परिजनों को सूचना देकर थाने बुलवाया और देर रात एरोड्रम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की जानकारी लगते ही इलाके के अन्य रहवासी थाने पहुंचे जिन्होंने पुलिस को बताया कि खाली मैदान में नशेड़ी नशा करते है। इससे आए दिन इलाके में विवाद होता है। वहीं, यह भी जानकारी सामने आई है कि जिन आरोपियों ने घटनाक्रम को अंजाम दिया है उनपर पहले भी केस दर्ज है।

बदमाशों का इंस्टाग्राम पर है लाखों फॉलोअर्स
नशे की हालत में जिन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है उनके सोशल मीडिया अकाउंट ( इंस्टाग्राम ) पर लाखों फॉलोअर्स है। आरोपी नक्कू करोसिया का इंस्टाग्राम पर नक्कू महाराज नाम से अकाउंट बना है। इसमें वह बादमाशी वाली वीडियोज बनाकर डालता है। वहीं, बिट्टू करोसिया का बिट्टू महाराज नाम सर अकाउंट है।