द पब्लिकेट, इंदौर। 74 वर्षों से रंगपंचमी पर हो रही पारंपरिक गेर में दुखद हादसा हो गया। गेर में एक युवक के पेट पर टोरी कॉर्नर का टैंकर चड़ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया लेकिन वह बच नहीं सका। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना की जानकारी लगते ही शोक व्यक्त किया है और मृतक के परिजनों को चार लाख देने की घोषणा की है। इसके अलावा गेर में आने वाले कुछ अन्य लोगों का भीड़ के कारण स्वास्थ खराब हुआ है।
एमजी रोड पुलिस ने मुताबिक मृतक की पहचान सन्नी मौर्य निवासी रुक्मणी नगर, एरोड्रम के रूप में हुई है। घटना तब हुई जब टोरी कॉर्नर का टैंकर महालक्ष्मी मंदिर की ओर मुड़ रहा था। उस दौरान भीड़ के कारण अचानक मृतक सन्नी का पैर फिसला और वह नीचे गिर गया। भीड़ होने के कारण टैंकर चालक में ध्यान नहीं दे पाया और उसने युवक के पेट पर टैंकर चड़ा दिया। हादसा होते ही लोगों ने चिल्लाचोट की जिसपर टैंकर पीछे हुआ लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मामले में पुलिस ने टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है घटना के बाद बहुत देर तक मृतक की पहचान नहीं हो रही थी। अधिकारियों को सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करना पड़ा जिसके बाद सन्नी का दोस्त राहुल आया और उसने मृतक की जानकारी दी। आज मृतक सन्नी का पोस्टमार्टम होगा।
घटना के पहले मुखयंत्री मोहन यादव गेर में सम्मिलित होने वाले थे। वह एयरपोर्ट पर जैसे ही पहुंचे उनको गेर में हुए हादसे की जानकारी लगी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने गेर में जाना कैंसल कर दिया। वहीं, उन्होंने घटना के बाद शोक व्यक्त किया और मृतक के परिजनों को चार लाख देने की घोषणा कर दी।