द पब्लिकेट, इंदौर। हिंदुवादियों में कल देर रात हीरा नगर इलाके के एक होटल से नागपुर के रहने वाले युवक-युवती को पकड़ा। दोनों मूल रूप से नागपुर के रहने वाले है। वर्तमान में टेलीपरफ़ॉर्मेंस कंपनी में नौकरी कर रहे है। देर रात सूचना पर हिंदूवादियों ने दबिश दी तो युवक-युवती अप्पतिजनक स्तिथि में मिले। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जिहादी आरिफ रहीम शाह को हिरासत में लिया है।

हिन्दुवादी कृष्ण वाघ और मान सिंह राजावत ने बताया देर रात सूचना मिली थी कि हीरा नगर इलाके के मधुर श्री होटल में लव जिहादी हिंदू युवती को लेकर रुका हुआ है। इसपर हिन्दुवादी कृष्ण वाघ, मान सिंह राजावत, तपन भोरजार, प्रथम गौर, सोनू, उदय यादव सहित कार्यकर्ता होटल पहुंचे और कमरे का दरवाजा खटखटाया तो देखा की युवक-युवती अप्पतिजनक स्तिथि में है। युवक से नाम पूछने पर पहले उसने अमन नाम बताया, लेकिन बाद में उसने अपना असली नाम आरिफ रहीम शाह बताया। जिहादी और हिंदू युवती से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों नागपुर के रहने वाले है। युवती की करीब 15 पहले ही टेलीपरफ़ॉर्मेंस कंपनी में नौकरी लगी है। जिहादी युवती का नागपुर से दोस्त है। जिहादी और युवती साथ में ही रह रहे है। बताया जा रहा है दबिश के दौरान जिहादी बोलने लगा कि हमें पता नहीं था कि शहर में ऐसा करना गलत है। मौके पर हीरा नगर के पुलिसकर्मी भी पहुंच गए थे जो जिहादी को पकड़कर थाने ले गए।

होटल संचालक ने दिया था कमरा
बताया जा रहा है जिस होटल से जिहादी और युवती पकड़ाए उस होटल संचालक ने युवक की आईडी में मुस्लिम नाम होने के बाद भी दोनों को कमरा दे दिया। युवती का कहना था कि होटल संचालक ने हमें कमरा लेने के दौरान माना तक नहीं किया