द पब्लिकेट, इंदौर। विजय नगर इलाके की वाइन शॉप पर कल रात शराबियों के बीच विवाद हो गया। शराबी दुकान से शराब लेकर बहत फुटपाथ पर पी रहे थे। इतने में दो पक्षों की आपस में घुराघरी हो गई। नशे में होने के कारण दोनों एक दूसरे पर टूट पड़े। इलाके में हल्ला मचा लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया और न ही वाइन शॉप संचालक के खिलाफ कार्रवाई हुई। संभवतः मिली भगत के कारण पुलिस यहां नहीं आती।
दरअसल, स्कीम नंबर 54 शराब दुकान शराबियों का अड्डा बन चुकी है। आए दिन यहां पर विवाद होते है, क्योंकि शराबी शराब लेकर वहीं पीना शुरू कर देते हैं। बाहर बने फुटपाथ पर बैठ जाते है। कई बार रास्ते चलते लोगों से भी शराबियों में विवाद किया है, लेकिन पुलिस नहीं आती। कल देर रात भी यहां पर दो लोगों के बीच जमकर विवाद हुआ जिसमें लाठी डंडे चले। पुलिस को दुकान संचालक ने सूचना नहीं दी। विवाद का वीडियो सामने आया है जिसमें शराबी मारपीट कर रहे है। शराब दुकान के पास बनी बिल्डिंग में एक व्यक्ति दौड़ लगा रहा है जिसके पीछे अन्य व्यक्ति उसे मारने के लिए भगा रहा है। इतने में सीढ़ी उतरते ही वह गिर जाता है और मारपीट होने लग जाती है।

लोग बताते है, जहां पर विवाद हुआ वहां पर सामने की सड़क पर चेकिंग लगती है, लेकिन पुलिस ध्यान नहीं देती। रही बात विवाद की कि अगर पुलिस शराब दुकान संचालक पर सख्ती बरतेगी तो कोई भी शराबी शराब लेकर दुकान के बहत खड़ा नहीं होगा। तो विवाद न होना भी लाजमी है। आबकारी जिस टशन में शराब दुकान में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का कहती है अगर वह एक प्रतिशत ही कर दे तो एसी घटनाएं न हो। कार्रवाई करना चाहिए।
