द पब्लिकेट, इंदौर। बेटमा में जमीन के सिलसिले में राजेश चौहान की मौत के तीन महीने बाद पुलिस ने कल देर रात आरोपी छितरसिंह पटेल को गिरफ्तार किया। आरोपी अपनी मां के दसवें के कार्यक्रम में आया था, तभी पुलिस ने उसे सादे कपड़ो में गिरफ्तार कर लिया। आज उसे कोर्ट पेश करेंगे।
बेटमा थाना क्षेत्र में फरवरी के महीने में हुई राजेश चौहान की मौत के मामले में पुलिस ने कल देर रात छितरसिंह पटेल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी छितरसिंह के घर उसे गिरफ्तार करने सादे कपड़ों पहुंची थी। पुलिस जब उसे पकड़कर ले जाने लगी तो परिवार के लोगों ने पुलिस से हुज्जत भी की। घर की महिलाओं ने चिल्लाचोट कर पुलिस पर दबाव भी बनाया लेकिन पुलिस जैसे तैसे उसे बाइक पर बिठाकर थाने ले गई। बताया जा रहा है आरोपी छितरसिंह की गिरफ्तारी आला अधिकारियों से शिकायत के बाद हुई, क्योंकि छितरसिंह अपनी मां के दिहांत के दिन भी घर पर था और तीसरे में भी था। इसकी जानकारी जब बेटमा पुलिस को दी तो वह सिर्फ दिखावे के लिए छितरसिंह के घर के बाहर से निकल रही थी। गिरफ्तारी में आना-कानी कर रही थी। राजेश के परिजनों ने जब अधिकारियों को सूचना दी तब जाकर कल देर रात उसे गिरफ्तार किया। सूत्रों में बताया देपालपुर एसडीओपी सम्राट सिंह ने गिरफ्तारी के लिए टीम तैयार करवाई थी।
एमआरएफ टायर का मालिक है आरोपी छितरसिंह
बताया जा रहा है आरोपी छितरसिंह पटेल का धार रोड पर एमआरएफ टायर का शोरूम है। उसने एमआरएफ की फ्रेंचाइज़ी ले रखी है, जबकि आपराधिक मामलों में लिप्त लोगों को बड़े ब्रांड फ्रेंचाइज़ी नहीं देते है। इस मामले में भी फरियादी पक्ष ने एमआरएफ को नोटिस भेजा है।

अभी तक फरार है आरोपी उदयपुरी
राजेश चौहान की मौत के मामले में अब तक आरोपी महेश पूरी सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार कर चुकी है। तो वहीं, आरोपी महेश पूरी का बेटा उदय पूरी राजनीतिक रसूख से दम पर अब तक फरारी काट रहा है। और बाकी दो आरोपी शुभम और छितरसिंह का भाई मुकेश की अग्रिम जमानत हो गई है।
पूर्व में प्रकाशित खबरें
थाना प्रभारी लाइन अटैच : शिकायतों के बाद एसपी ने हटाया