द पब्लिकेट, इंदौर। मार्क क्लब में डीजे मफ़ाइजा के शो में जमकर बवाल हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में जाकर क्लब में डीजे मफ़ाइजा का शो बंद करवाया। उस दौरान कार्यकर्ताओं की बहस स्टाफ हुई, जिसके बाद क्लब में जमकर तोड़फोड़ हो गई। कार्यकर्ताओं ने क्लब में शराब की बोतलें, ग्लास और कुर्सियाँ फेंकना शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद कार्यकर्ता बाहर निकले तो एक युवक ने उनको गालियां दी जिसपर फिर विवाद खड़ा हो गया। मौके पर लसूड़िया थाना प्रभारी तरेश सोनी, एसीपी आदित्य पटले सहित टीम ने मोर्चा संभाला है।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि लसूड़िया इलाके स्थित स्काय कॉटपोरेट बिल्डिंग में बने मार्क क्लब में डीजे माँ फाईजा का शो था। क्लब संचालक को पहले ऐसे शो न करने की सूचना मौखिक रूप से दे दी थी, उसके बाद भी आयोजन हुआ। क्लब में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले गाने बाज रहे थे। शिव तांडव मंत्र को क्लब में बजाया जा रहा था। सूचना पर कार्यकर्ता पहुंचे तो विवाद गरमाया। तोड़कोड़ होने के कारण क्लब में भारी नुकसान हुआ है। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें डीजे माँ फाईजा शिव तांडव और सीताराम मंत्रा पर क्लब में डीजे बजा रही है।

विवाद की सूचना पर लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी, एसीपी आदित्य पटले सहित थाने की टीम पहुंच गई थी, जिन्होंने विवाद शांत कराया। विवाद के बाद करीब एक घंटे तक पुलिस बल क्लब के बाहर तैनात रहा।
