- ट्रेजर टाउन में रहने वाला युवक बना आरोपी
- विदेशियों की पूछताछ करेगा उसका देश, अधिकारी नोटिस देकर लेंगे जानकारी
द पब्लिकेट, इंदौर। शॉपिंग मॉल में लोगों को हिंदू धर्म के बारे में भ्रमित कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने वाली गैंग को हिंदूवादियों ने पकड़ कर विजय नगर थाने पहुंचाया है। इस गैंग में शहर का एक व्यक्ति था, बाकी आठ लोग विदेश के थे। पुलिस ने आरोपी स्टीफन विजुपाल पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं, विदेशियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है।
टीआई विजय नगर चंद्रकांत पटेल ने बताया राजेश पटेल की शिकायत पर स्टीफन विजुपाल निवासी ट्रेजर टाउनशिप के खिलाफ धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाली धाराओं ने प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी मल्हार मेगा मॉल के फूड जोन में राजेश पटेल को रोककर हिंदू धर्म के बारे में भड़काकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहा था। पुलिस ने आरोपी के साथ आए विदेशियों से पूछताछ कर छोड़ दिया था। उनसे पूछताछ यूएई सरकार करेगी।

हिंदूवादी मान सिंह राजावत ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी स्टीफन विजुपाल अपने विदेशी दोस्तों के साथ मल्हार मॉल में घूमने आए लोगों को हिंदू धर्म के प्रति भड़का रहा है। ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहा है। पैसे का लालच दे रहा है। सूचना पर हिंदूवादी मान सिंह, लक्की बाहुबली, कुलदीप सिंह सहित अन्य हिंदूवादी पहुंचे तो देखा की स्टीफन के साथ अन्य विदेशी भी खड़े थे। उनमें युवतियां भी शामिल थी। पूछताछ करने पर वह कुछ बता नहीं पाए। उनको पकड़कर जब विजय नगर पुलिस थाने ले गई और उनके होटल जाकर कमरे की तलाशी ली तो वहां से भी बाइबिल के अलावा अन्य प्रचार सामग्री मिली है।


आरोपी ने हिंदू देवी-देवताओं पर की गलत टिप्पड़ी
राजेश पाटिल ने बताया कि उनको मल्हाल मेगा मॉल के फूड जोन में आरोपी स्टीफन विजुपाल ने रोका और बातचीत के दौरान उसने उनका नाम, पता, पारिवारिक जानकारी और मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने लगा। उसने कहा कि हिंदू धर्म में कई पाखंड हैं, देवी-देवताओं की संख्या करोड़ों में है, लेकिन वे किसी की मदद नहीं कर सकते। उसने हिंदू देवताओं के बारे में अपमानजनक बातें कीं, जिन्हें सुनकर राजेश और उनके साथी आहत हुए। स्टीफन ने ईसाई धर्म को श्रेष्ठ बताते हुए कहा कि सभी मनुष्य आदम और हव्वा की संतान हैं और वहां कोई जात-पात नहीं है। उसने यह भी कहा कि मनुष्यों के पाप केवल यीशु मसीह को मानने से ही दूर हो सकते हैं। राजेश ने आरोप लगाया कि स्टीफन लगातार हिंदू धर्म की आलोचना करता रहा और उन्हें ईसाई धर्म अपनाने का दबाव डालता रहा। जब राजेश और उनके साथी ने आपत्ति जताई, तो स्टीफन ने उन्हें लालच देना शुरू किया। उसने कहा कि यदि वे ईसाई धर्म अपना लेंगे तो उनके बच्चों की शिक्षा और परिवार के इलाज का खर्च एक संस्था द्वारा उठाया जाएगा, साथ ही धर्म परिवर्तन करने पर 10,000 रुपए भी दिए जाएंगे।

राजेश ने जब स्टीफन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो उसने 20,000 रुपए और सुविधाएं देने का प्रस्ताव दिया और एक बोतल में चर्च का ‘पवित्र जल’ बताकर उसे पीने को कहा, जिससे ईसाई बनने की बात कही। मना करने पर स्टीफन ने उन्हें झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी।