द पब्लिकेट, इंदौर। कमिश्नर संतोष सिंह ने पुलिसिंग टाइट कर रखी है। शहर में देर रात के समय शांत माहौल है। क्लब-पब भी समय पर बंद हो रहे थे लेकिन कल इस टाइट पुलिसिंग की धज्जियां मामा मिया क्लब ने उड़ा दी। लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 78 इलाके की द हब बिल्डिंग में बने मामा मिया क्लब की कल ओपनिंग थी। इसमें शहर के नामी-ग्रैमी लोग पहुंचे थे। क्लब में तय समय के बाद भी देर रात करीब तीन बजे तक जाम छलकते रहे। वहीं, जब पुलिस आई तो उनको क्लब संचालक में खुश कर चलता कर दिया।
आपको बता दें, शहर में देर रात तक जाम पिलाने वाले क्लब-पब में जब मारपीट की घटनाएं बढ़ गई थी तब पुलिस ने सख्ती से संचालकों को हिदायत देकर उनको सुधारा था। अब स्कीम नंबर 78 इलाके की द हब बिल्डिंग में एक मामा मिया नाम का क्लब खुल गया है। कल रात मामा मिया क्लब की ओपनिंग थी जहां पर डीजे चेटस को प्ले करने बुलाया था। क्लब संचालक ने पुलिस-प्रशासन के आदेश को ताख पर रखकर देर रात तक क्लब में शराब पिलवाई और साउंड बजवाया। बताया जाता है पार्टी में देर रात करीब तीन बजे तक शराबखोरी और साउंड चलता रहा चलता रहा। रईसजादो की जिद पर क्लब संचालक ने देर रात तक क्लब पार्टी चलवाई। सूत्रों ने बताया लसूड़िया थाना पुलिस की दो गाड़ियां क्लब बंद करवाने पहुंची थी। बोला था अब तो बंद कर लो। लेकिन तब क्लब संचालक ने ओपनिंग की खुशी में उनको भी खुश कर दिया, जिसके बाद पुलिस की गाड़ी भी गश्त करने निकल पड़ी।
क्लब के बाहर भी हो गया था विवाद
बताया जा रहा है देर रात करीब एक बजे मामा मिया क्लब के बाहर नशेड़ियों का किसी बात पर आपस में विवाद भी हुआ था। इलाके में जमकर चिल्लाचोट हुई तो आस-पास से गुजर रहे लोगों ने देखा, लेकिन जब पुलिस ही इनको नहीं रोक पाई तो आम व्यक्ति विवाद देख निकल गया। आपको बता दें, जहां पर क्लब चालू हुआ है वहां पर कई गर्ल्स हॉस्टल भी है। पुलिस को हफ्ते की तीन रात क्लब पर सख्ती करनी पड़ेगी।
