द पब्लिकेट, इंदौर। शादी के लिए लड़का-लड़की ढूंढने वाली विश्वसनीय मैट्रीमोनी वेबसाइट के माध्यम से ठगोरे भाई-बहन ने एक एनआरआई को करोड़ों रुपयों की चपत लगा दी। पीड़ित की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने आरोपी भाई विशाल जैसवानी और बहन सिमरन जैसवानी को गिरफ्तार किया है। उनसे ठगी के रुपयों से लिए गए सोने के आभूषण, कार और अन्य सामान जप्त कर लिया है। 

क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया एनआरआई वेंकट कलगा निवासी आंध्रप्रदेश की शिकायत के बाद आरोपी सिमरन जैसवानी निवासी सिंधी कॉलोनी और विशाल जैसवानी निवासी अहमदाबाद को गिरफ्तार किया है। 

गुरुवार को एनआरआई वेंकट कलगा निवासी आंध्रप्रदेश ने कमिश्नर संतोष सिंह से शिकायत की थी। वेंकट अमेरिका के नार्थ कैरोलिना में आईटी कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर है। शिकायत में बताया कि 2023 में भारत मेट्रिमोनी वेबसाइट पर उनको आरोपी सिमरन जैसवानी (बरखा) मिली। इसकी प्रोफाइल पर मॉडल जैसा आकर्षक फोटो देख वेंकट ने विवाह को लेकर चैटिंग शुरू कर दी। उन्होंने अपना नंबर एक्सचेंज कर ह्वाट्सऐप पर बात शुरू कर दी थी। थोड़े दिन बाद आरोपी सिमरन (बरखा) ने वेंकट की बात आरोपी विशाल से भी करवा दी। दोनों भाई-बहन मिलकर उसको इमोशनल जाल में फंसाया और रुपए लेना शुरू कर दिए। कभी बीमारी या फिर अमेरिका आकर मिलने का कहकर दोनों ने उससे करीब 2 करोड़ 68 लाख रुपए ऐंठ लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने सिमरन को घर से और विशाल को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियोंने बताया कि वेंकट से लिए गए रुपयों से उन्होंने सिमरन के पति लव की कपड़े की शॉप खुलवाई, कार और सोने के आभूषण खरीदे और रिश्तेदारों से ली गई उधारी खत्म कर दी। पुलिस ने सारा सामान भी जप्त कर लिया है। 

वीडियो कॉल से हुआ खुलासा 

 जून 2024 में ह्वाट्सऐप चैटिंग करते समय वेंकट से गलती से वीडियो कॉल का बटन क्लिक हो गया, जिसके बाद उसके होश उड़ गए। वेंकट ने जिसकी फोटो देख बात शुरू की थी उसकी शक्ल बरखा से नहीं मिली। तब वेंकट ने भाई विशाल से लिए गए रुपए वापस करने का बोला जिसपर आरोपियों ने सिर्फ पांच लाख रुपए देकर हाथ खड़े कर दिए। बाकी रुपए नहीं देने पर वेंकट ने शिकायत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture