द पब्लिकेट, इंदौर। पलासिया पुलिस ने नकली नोट देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से नकली नोट की तस्करी करने वालों की जानकारी लगी थी। इसपर पुलिस ने आम व्यक्ति बनकर तस्करों को घापे में लिया और डील फाइनल कर इंदौर बुलाकर दबोच लिया। पलासिया पुलिस ने प्रथमेश पिता संदीप येवतकर 22 निवासी जलगांव (महाराष्ट्र) और संदीप कौशल 28 निवासी (महू) को गिरफ्तार कर 40 लाख के नकली नोट और आठ हजार के असली नोट बरामद किए है।

एडीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि पलासिया पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी रख रही है। इसी बीच पुलिस को फेसबुक पर नकली नोट बेचने वाले का विज्ञापन दिखा। पुलिस ने दोनों आरोपियों से आम व्यक्ति बनकर बात शुरू कर दी। नकली नोट की डील के लिए आरोपियों ने एक लाख के बदले चार लाख देने की बात कही। इसपर पुलिस ने डील फाइनल कर आरोपियों को इंदौर बुलाया। आरोपी जैसे ही इंदौर आए तो पुलिस सिविल ड्रेस में उनसे मिलने पहुंची। दोनों आरोपी बैग में नकली नोट लेकर आए थे। नोट देखने के दौरान आरोपियों ने सिर्फ ऊपर का नोट पांच सो का रखा था। तलाशी लेने पर पता चला की अंदर सारे नकली नोट है जो बच्चों के खेलने के कम आते है ( चिल्ड्रेन बैंक वाले नोट )। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर और भी खुलासे कर सकती है।
