द पब्लिकेट, इंदौर। नगर निगम जोन तीन के कर्मियों और एरोड्रम पुलिस ने कल बीजेपी किसान मोर्चा के मंत्री के साथ अभद्रता कर दी। किसान का तरबूज से भरा ट्रक सड़क पर फैला दिया और जमकर मारपीट भी की। घटनास्थल पर मंत्री ने जमकर हंगामा कर निगमकर्मियों और पुलिस का विरोध किया। इलाके में हंगामा हुआ और बात भाजपा के नेताओं को लगी तो उन्होंने तुरंत एरोड्रम के दो पुलिसकर्मी और निगमकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करवा दी।
बीजेपी किसान मोर्चा के मंत्री विक्रम सिंह सिसोदिया ने बताया दोपहर के समय वह अपने बेटे के साथ ग्राम राजेड़ी से तरबूज बेचने आए थे। तभी पंचशील नगर चौराहे पर निगमकर्मियों ने ट्रक से तरबूज छीन कर फेंक दिए। टोल कांटा भी छीन लिया। इतने में एरोड्रम थाने के पुलिसकर्मी अरविंद मचार, रघुवंशी और सुनील पटेल भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने किसान और उनके बेटे के साथ मारपीट कर दी। घरना के बाद विक्रम ने थाने में पुलिस और निगमकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है।
आपको बता दें, विक्रम सिसोदिया को पत्नी भी जिला मंत्री और वन समिति अध्यक्ष है।
दो पुलिसकर्मी हुए अटैच
बताया जा रहा है पुलिस और निगम की बदसलूकी के बाद नेताओं ने थाने पर फोन दनदनाए जिसके बाद दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है तो वहीं, निगमकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है।