द पब्लिकेट, उज्जैन। जानलेवा हमले का आरोपी जेल से बीमारी का बहाना बनाकर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा और पुलिसकर्मियों के साथ शराब-जुआं पार्टी करता दिखा। मौज मस्ती का वीडियो वायरल होने के बाद उज्जैन एसपी ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

असल में आरोपी अजय सिंदल पर अपने सगे चाचा अनिल सिंदल पर एक सितंबर 2024 को जानलेवा हमले करने का आरोप है। इसी मामले में वह जेल में बंद था। मामले में फरियादी राहुल सिंदल ने बताया की जेल में रहते दो बार आरोपी अजय बीमारी का बनाकर सरकारी अस्पताल में रहा। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मियों की वर्दी दीवार पर टंगी है। शराब के साथ गांजा भी चल रहा है। वहीं, दूसरे बेड पर चार-पांच लोग जुआं खेल रहे है। अजय पिछले 12 दिन से बीमारी के बहाने जेल से बाहर है। अस्पताल में मौज मस्ती कर शराब पार्टी कर रहा है। उसके बावजूद उसपर सख्ती नहीं बर्ती जा रही है। अस्पताल में कैदी की सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी वार्ड के बाहर लगाए जाते है लेकिन वह मिलीभगत कर शराब पार्टियां कर रहे है।

मौज-मस्ती के बाद सस्पेंड
मामले में उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने मीडिया को बताया की सरकारी अस्पताल का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कैदी के साथ पुलिसकर्मी भी दिख रहे है। मामले में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। गलती मिलने पर बर्खास्त भी किया जा सकता है।
