द पब्लिकेट, इंदौर। सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाले सब इंस्पेक्टर काजिम हुसैन ने कल रात एबीवीपी के कार्यकर्ता की गाड़ी पकड़ ली, क्योंकि उसकी नंबर प्लेट जरा सी टूटी हुई थी। इसी बात पर सब इंस्पेक्टर ने उसके साथ अभद्रहता की गालियां दी। उसी दौरान कार्यकर्ता ने एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी को कॉल कर घटना बताई। जिसके बाद नाराज कार्यकर्ताओं ने मौके पर जाकर सब इंस्पेक्टर द्वारा की गई अभद्रहता का विरोध कर उसे हटाने की मांग की।
एबीवीपी नेता सार्थक जैन ने बताया कल रात नौलखा पर चेकिंग के दौरान काजिम हुसैन ने टूटी नंबर प्लेट देख छात्र प्रतीक शर्मा को रोका था जो एबीवीपी कार्यकर्ता है। कार्यकर्ता प्रतीक ने पुलिस के डर से एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी को कॉल कर गाड़ी छुटवाने की बात कही। लेकिन उसी दौरान सब इंस्पेक्टर काजिम हुसैन ने कार्यकर्ता के साथ अभद्रहता करना शुरू कर दी। वह उसे गालियां देते हुए धक्का मारने लगा। चालू कॉल पर सब इंस्पेक्टर कार्यकर्ता को गालियां दे रहा था। इसके बाद कार्यकर्ता ने महामंत्री ने लोकेशन ली और तुरंत मौके पर पहुंचकर सब इंस्पेक्टर काजिम हुसैन का विरोध किया। वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने जब सब इंस्पेक्टर से बात की तो वह सीधे मुंह बात नहीं कर रहा था। कार्यकर्ताओं की भीड़ होने की सूचना लगते ही मौके पर ट्रैफिक एसीपी और एसीपी तुषार सिंह मौके पर पहुंच गए थे। इस घटना के बाद आला अधिकारियों ने सब इंस्पेक्टर काजिम हुसैन को नौलखा चौराहे पर से हटा दिया है।