द पब्लिकेट से भव्य द्विवेदी, इंदौर। कुछ समय पहले एक दौर आया था जिसमें शहर के युवा बदमाशी का खौफ दिखाने के लिए लोगों को मारते हुए वीडियो बनवाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे, लेकिन ये ज्यादा दिन नहीं चला क्योंकि पुलिस ने ऐसे बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। पर अब सोशल मीडिया पर ऐसा ही गदर युवतियों ने मचा कर रखा है। द पब्लिकेट के पास एक ऐसा ही वीडियो हाथ लगा है जिसमें कैफे में दो युवतियां एक युवती को बेरहमी से मारते हुए नहर आ रही है। वहीं कैप्शन में युवती ने वीडियो के साथ गालियां भी लिखी है। पुलिस को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करना चाहिए।

दरअसल, आजाद नगर इलाके के मूसाखेड़ी चौराहे स्थित ड्रैगन कैफे के अंदर का वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर पलक सूर्यवंशी नाम का अकाउंट है जिसमें कल रात के समय एक वीडियो ( स्टोरी ) अपलोड है, जिसमें पलक और अंजू नाम की युवतियां एक युवती को कुर्सी पर बिठाकर जमकर चाँटे मार रही है। उसके बाल पकड़कर खींच रही है। जमीन पर लिटाकर घसीटते हुए जोरदार पिटाई कर रही है। वीडियो में खलनायक का साउंड भी डाला है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवती की जिस समय पिटाई हो रही है उस समय उनके अलावा युवक भी कैफे में मौजूद थे। उन्हीं में से एक युवक ने वीडियो बनाया, लेकिन किसी ने भी उनको मारने से नहीं रोका। सूत्रों ने बताया कि विवादित युवतियां आए दिन विवाद करती है। उनका आपराधिक प्रवर्ती के लोगों के साथ याराना है जिसके चलते वह बदमाशी दिखाने के लिए ऐसे वीडियो डालती है। 

मामले में क्राइम ब्रांच एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने द पब्लिकेट को बताया की वीडियो द पब्लिकेट के माध्यम से संज्ञान में आया है। वीडियो के आधार पर युवतियों की आइडेंटिफाई कर कार्रवाई करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture