द पब्लिकेट, इंदौर। राजनीतिक संरक्षण के बलबूते पर बदमाशी करने और अवैध धंधे में लिप्त रहने वाले चीकू यादव और उसके दो साथियों के खिलाफ कल परदेशीपुरा थाने में मारपीट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी चीकू यादव, अभय ठाकुर और राज उर्फ गोलू चौकसे ने तीन दिन पहले कनकेश्वरी (सफेद मंदिर) के पास से जा रही युवती के साथ छेड़छाड़ की थी। इसपर जब युवती के भाई ने विरोध किया तो चीकू सहित उसके साथियों ने दोनों के साथ मारपीट कर दी थी।
परदेशीपुरा पुलिस में बताया 25 वर्षीय युवती की शिकायत पर चीकू यादव निवासी परदेशीपुरा, अभय ठाकुर और राज उर्फ गोलू चौकसे के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ की धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ है। आरोपी चीकू, गोलू और अभय सहित उसके साथी कनकेश्वरी मंदिर के पास एक दुकान में आईपीएल मैच देख रहे थे। तभी उनके सामने से वाहन पर सवार युवक-युवती निकले। युवती को देख आरोपियों ने उसे छेड़ना शुरू कर दिया। इसपर युवक ने गाड़ी रोककर विरोध किया तो सभी आरोपी दुकान से बाहर आए और दोनों को घेर लिया। बदमाशों ने युवक और युवती को घेरकर मारा और भगा दिया। दोनों ने तत्काल परदेशीपुरा थाने पहुंचकर पुलिस को घटना बताई। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन युवक और युवती के साथ घटना हुई है वह दोनों भाई-बहन है।
चीकू की गिरफ्तारी के बाद थाने पर दनदनाए नेताओं ने कॉल
बताया जा रहा है आरोपी चीकू यादव की गिरफ्तारी होते ही बड़े और दिग्गज नेताओं ने थाने पर कॉल लगाना शुरू कर दिए थे, लेकिन पुलिस ने भी अपना कर्तव्य निभाते हुए उसको हथकड़ियों में रखा। हालांकि पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।
नेता समर्थक चीकू हवाबाजी में भी अव्वल
बताते हैं, आरोपी चीकू यादव नेताओं का खास होने का पूरा फायदा उठाता है। इलाके में रौब झाड़ने के लिए किसी के भी जन्मदिन पर बैनर बाजी कर देता है, ताकि लोगों को लगे कि इसकी पूछ परख है। चीकू के सोशल मीडिया पर उसने तमाम नेताओं के साथ फोटो भी डाल रखें है।