द पब्लिकेट, इंदौर। महालक्ष्मी नगर स्थित फ्रेंडजो बिल्डिंग के कमरे में घुसकर बदमाशों ने एक युवक की जमकर धुनाई कर दी। बदमाशों ने युवक का मोबाइल भी तोड़ डाला, जिसके बाद उसकी सोने की चैन और बैग में रखे करीब 72 हजार रुपए लेकर भाग निकले। वारदात के बाद जब पीड़ित युवक लसूड़िया थाने पहुंचा तो एएसआई दीपक कुमार ने मामला टालते हुए आदम चेक काटकर युवक को रवाना कर दिया। घटना की जानकारी जब जोन 2 डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा को लगी तब जाकर पांच दिन बाद रिपोर्ट डार्क हुई।
लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित महालक्ष्मी नगर की 60 फीट रोड के पास में बनी फ्रेंडजो बिल्डिंग का है। पीड़ित महर्षि दीक्षित (25) ने बताया वह निजी कंपनी में नौकरी करते है। शनिवार के दिन कमरे में आरोपी आकाश रजक और उसके साथी कमरे में घुसे और जबरन मारपीट करने लगे। वह महर्षि के दोस्त को मारने आए थे, लेकिन वह नहीं मिला तो बदमाशों ने महर्षि को पिट दिया। इसके बाद बदमाशों महर्षि की एक सोने की चैन और बैग में रखे मालिक के करीब 72 हजार रुपए लेकर भाग निकले। बदमाशों ने पीटने के दौरान उसका वीडियो भी बना लिया था जो आकाश ने ब्लैकमेल करने के लिए महर्षि को भेजा था। विवाद के बाद पीड़ित थाने पहुंचा तो उसे एएसआई दीपक कुमार मिला जिन्होंने घटना सुनने के बाद दो लाइन का आदम चेक काटकर घर रवाना कर दिया। करीब चार दिन तक मामला शांत रहा लेकिन जब यह घटना जोन 2 के डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा को लगी तो उन्होंने तुरंत मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए, जिसके बाद कल बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई।
बैठक कैफे में साथ में बैठता था आरोपी आकाश
बताया जा रहा है आरोपी आकाश रजक की फ़्रेंडजो बिल्डिंग के पास बने बैठक कैफे नाम के कैफे में आना-जाना होता था। आरोपी रंगदारी दिखाने के लिए लोगों से आए दिन मारपीट भी करता है।