द पब्लिकेट, इंदौर। प्रेमी को बीच सड़क पीटने वाली प्रेमिका को पुलिस ने ढूंढ़ लिया है। उसके दो दोस्तों को लसूड़िया पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया है। द पब्लिकेट ने कल “प्रेमिका ने प्रेमी को बीच सड़क जमकर मारा” शीर्षक से वीडियो बहुप्रसारित किया था। पुलिस ने आरोपी बादल पिता हीरालाल बंसल निवासी पलासिया अम्बेडकर नगर और विशाल पिता गब्बर बरेड 26 मालवीय नगर को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने ऋषि मिश्रा 25 निवासी पंचवटी कालोनी की शिकायत पर आरोपी बादल पिता हीरालाल बंसल निवासी पलासिया अम्बेडकर नगर और विशाल पिता गब्बर बरेड 26 मालवीय नगर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। दरअसल, मंगलवार रात करीब 12 बजे ऋषि अपनी महिला मित्र के साथ रैपिडो से घर जा रहा था। रास्ते में उसे उसकी पुरानी प्रेमिका शीलु चौकसे मिली, जिसके साथ उसका ब्रेकप हो चुका है। शीलु ने रास्ते में रोका और बोली की तू घर होने का बोलकर किस लड़की का साथ घूम रहा है। ऋषि के साथ युवती देख शीलु भड़क गई और कॉलर पकड़कर पीटने लगी। साथ ही उसके दोस्त बादल और विशाल ने भी ऋषि को पीटा। द पब्लिकेट की खबर के बाद अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। 

पूर्व में बहुरासरित वीडियो प्रेमिका ने प्रेमी को बीच सड़क जमकर मारा : दूसरी लड़की के साथ होटल जाने पर प्रेमिका ने पिटा, प्रेमी की पेंट भी उतरवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture