द पब्लिकेट, इंदौर। नशेड़ी बदमाशों ने बुधवार देर रात दो थाना क्षेत्रों जमकर उत्पात मचाया। पुरानी रंजिश के चलते 7-8 नशेड़ी बदमाशों ने पहले संगम नगर फिर रामबली नगर इलाके में जाकर घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर डाली। बदमाशों ने करीब एक घंटे तक दो थाना क्षेत्रों में हुड़दंग करते हुए तोड़फोड़ की लेकिन पुलिस नदारद रही। एसी ही वारदात बुधवार देर रात बाणगंगा इलाके में भी हुई। पुलिस को शंका है कि यह वही बदमाश है जिन्होंने एरोड्रम और मल्हारगंज इलाके को निशाना बनाया है। कमिश्नर संतोष सिंह के पास शिकायत पहुंची है। बदमाशों की जमकर खरीतदारी हो सकती है।
पहला मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र के संगम नगर इलाके में दर्ज हुआ है। थाना प्रभारी तरुण सिंह भाटी ने बताया घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पकड़ने के लिए टीम लगाई है। फरियादी प्रदीप परिहार ने आरोपी आशीष पिता बाबूराव पाण्डे उर्फ गांधी निवासी गोविंद नगर, योगेश पिता अरूण यादव, रोहित पिता कालू यादव, अभिषेक पिता दूलेसिंह सहित उनके साथियों के खिलाफ केस किया है। प्रदीप ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ ऑटो में घर जा रहा था। रास्ते में बदमाशों ने उसे रोका और शराब पीने के लिए पैसे मांगे। तब वह जैसे तैसे निकलकर भागा तो बदमाश उसका पीछा कर घर के बाहर पहुंचे और चिल्लाचोट कर ऑटो में तोड़फोड़ कर दी। आस-पास खड़ी करीब 6-7 गाड़ियों को लाठी-डंडों और फर्शी से फोड़ दिया। तकरीबन बीस मिनट तक बदमाश इलाके में गालियां देते हुए उत्पात मचाते रहे।

दूसरे मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है। अंकित प्रजापत और राजू प्राजापत निवासी रामबली नगर ने आरोपी आशीष पिता बाबूराव पाण्डे उर्फ गांधी निवासी गोविंद नगर, रोहित पिता कालू यादव, पीयूष, अभिषेक पिता दूलेसिंह सहित उनके साथियों के खिलाफ केस किया है। बताया कि बदमाश देर रात घर के बाहर चिल्लाचोट कर गाड़ियों में तोड़फोड़ कर रहे थे। हम से बाहर निकले तो बदमाशों में धमकी दी कि अगर घर से बाहर निकले तो मार डालेंगे। बदमाशों के बाद हथियार के अलावा बेसबॉल के डंडे और लाठियां थी। उन्होंने आस-पास खड़ी गाड़ियों में जमकर तोड़कोड़ की और भाग निकले।

इसके अलाव बाणगंगा इलाके में भी महेश चौहान निवासी न्यू गोविंद कालोनी ने एसे ही एक मामले की शिकायत की है। बाणगंगा थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने बताया कि जिन बदमाशों ने एरोड्रम और मल्हारगंज उत्पात मचाया संभवतः यह वही बदमाश है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम लगाई है। मामले में शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है।