द पब्लिकेट, इंदौर। जन्मदिन पर तलवार और चाकुओं से केक काटना तो सुना था होगा, लेकिन अब जन्मदिन पर पिस्टल की गोली से मोमबत्ती बुझाकर केक काट रहा है। सोशल मीडिया पर राइडर युवती अपराजिता अनुष्का ने जन्मदिन के दिन का वीडियो अपलोड किया। बताते हैं, अपराजिता अनुष्का भारत सरकार नीति आयोग की सदस्य भी है। वहीं, मध्य प्रदेश टूरिज्म से भी जुड़ी हैं।

असल में, पांच दिन पहले अपराजिता अनुष्का नाम की युवती ने सोशल मीडिया पर अपने जन्मदिन के मौके पर केक पर लगी जलती हुई मोमबत्ती को पिस्टल से फायर कर बुझाकर केक काटा था। यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उसपर जमकर कमेंट्स किए थे। मामला बाहर आने के बाद इस गलत हरकत पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। 

आपको बता दें, जिस अपराजिता अनुष्का का वीडियो वायरल हो रहा है वह एक बाइक राइडर है। इसके अलावा संभवतः अपराजिता भारत सरकार की नीति आयोग की भी सदस्य है। यह हम इसलिए बता सकते है क्योंकि उसने एक फोटो सोशल मीडिया पर डाल रखी है जिसमें वो एक कार के पास खड़ी है। जिसपर भारत सरकार नीति आयोग सदस्य लिखा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture