द पब्लिकेट, इंदौर। होली पर गुब्बारा फेंकने के बाद हुई मारपीट ने बड़ा रूप ले लिया है। देश में पहली बार ऐसा हुआ है जब शहर के दो थाना क्षेत्रों में 200 अधिकताओं पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस ने तुकोगंज थाने के थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ दंगा सहित मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। तो वहीं, प्रदर्शन के दौरान वकील द्वारा मारपीट करने के मामले में तेजराम पटेल निवासी सिल्वर स्प्रिंग और जिशान अली निवासी खजराना ने भी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले में परदेशीपुरा पुलिस ने कल पिता-पुत्र वकीलों के घर पर थाने पर हाजिर होने के लिए नोटिस चस्पा किए है।
पुलिस ने घटना के बाद चक्काजाम वाले स्थान के करीब 40 सीसीटीवी खंगाले थे, इसमें सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियोज भी शामिल है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद 200 लोगों को चिह्नित किया है जिनपर मामला दर्ज हुआ है। मामले में वकीलों ने तुकोगंज थाना प्रभारी पर आरोप लगाए की उन्होंने 100 डायल में शराब पी थी। इसपर भी पुलिस जांच कर रही है। वहीं, परदेशीपुरा इलाके में वकील पिता अरविंद जैन, वकील पुत्र अपूर्व जैन और अपूर्व जैन के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने कल उनके घर के बाहर थाने में हाजिर होने के नोटिस भी चस्पा किए है।
तुकोगंज थाने में थाना प्रभारी जितेंद्र यादव की शिकायत पर मारपीट और दांगे की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके अलावा तुकोगंज थाने में तेजराम पिता विक्रम पटेल (27) निवासी सिल्वर स्प्रिंग और जीशान पिता पिता लियाकत अली निवासी खजराना की शिकायत पर भी मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। लोगों ने चक्काजाम के दौरान इनके साथ बेजबरन मारपीट की थी।
परदेशीपुरा में वकील पिता-पुत्र ने जिस राजू उर्फ कालू गौड़ (50) निवासी कुलकर्णी भट्टा को पीटा था उसने कल भोई समाज से साथ आरोपियों द्वारा केस वापस देने की धमकी देने की शिकायत की थी।
आपको बता दें, परदेशीपुरा इलाके में गुब्बारा फेंकने की बात पर हुए विवाद के बाद राजू उर्फ कालू गौड़ (50) निवासी कुलकर्णी भट्टा की शिकायत पर वकील अरविंद जैन, वकील पुत्र अपूर्व जैन और अपूर्व जैन के खिलाफ पुलिस ने मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। इसपर वकीलों ने विरोध किया था। उनका आरोप था कि पुलिस ने विवाद के बाद वकीलों के साथ परिचय देने बाद भी मारपीट की। उनको जबरन मारपीट कर पीसीआर में डालकर थाने ले जाया गया था। थाने पर जमकर हंगामा भी हुआ था। अगले दिन वकीलों ने परदेशीपुरा और तुकोगंज थाने में हंगामा कर वकीलों को पीटने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। वकीलों ने हाई कोर्ट के सामने करीब तीन घंटे तक चक्का जाम किया था। इस दौरान वकीलों ने कुछ राजगीरों के साथ भी मारपीट की थी। चक्काजाम की सूचना पर तुकोगंज थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव मौके पर पहुंचे थे जिनको वकीलों ने घेर लिया था। जिसे देख थाना प्रभारी को भागना पड़ गया था। वकीलों ने थाना प्रभारी पर 100 डायल में बैठकर शराब पीने का आरोप लगाया था।