द पब्लिकेट, इंदौर। विजय नगर थाने में बंद बॉयफ़्रेंड को बाहर निकलवाने पहुंची गर्लफ्रेंड ने थाने में देर रात जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। युवती ने थाने के अंदर घुसते ही गालियां देना शुरू कर दी। बताया जा रहा है युवती का बॉयफ्रेंड किसी मामले में हवालात में बंद है। जिसे छुटवाने के लिए देर रात युवती पहुंची और हंगामा कर दिया। युवती इतनी नशे में थी कि वह खुलेआम गालियां दे रही थी। थाने की खुफिया टीम के सामने बवाल हुआ लेकिन वह कुछ नहीं बोल सकी क्योंकि नशेड़ी युवती को सबक सीखने के लिए महिला पुलिसकर्मी नहीं थी।