
द पब्लिकेट, इंदौर। लसूड़िया इलाके के सजन टेंट हाउस के गोदाम में दोपहर करीब 12 बजे भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है गोदाम के पास भूंसा रखा था जिसमें आग लगी जिसके बाद आग की चपेट में टेंट हाउस का गोदाम भी आ गया। आग लगने के बाद धुएं की लपटें करीब चार किलोमीटर तक दिखने लगी। सूचना पर दमकलकर्मी और लसूड़िया पुलिस मौके पर पहुंची है। लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी भी मौके पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है जिस गोदाम में आग लगी थी उसके पास पतंजलि और ऑयल का गोदाम भी था। वहीं, पीछे की तरफ महिंद्रा शोरूम का सर्विस सेंटर भी था। आग की चपेट में सर्विस सेंटर का स्क्रैप का सामान भी आ गया। दमकलकर्मियों ने सर्विस सेंटर जाकर भी आग को काबू करने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें इतनी भनायक थी कि सर्विस सेंटर में लगी लोहे की शेड भी पिघलने लगी। गोदाम मालिक का नाम मनोज सोलंकी है। वह सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे।





