द पब्लिकेट, इंदौर। शहर का माहौल फिर बगड़ने लगा है। युवतियां बीच सड़क लड़ रही है। इनको रोकने वाला कोई नहीं। शराब के नशे में यह अपनी हदें सरेआम पार कर रही है। विवाद किसी ने भी शुरू किया लेकिन कार्रवाई दोनों पक्षों पर होनी चाहिए जिससे इनको और अन्य लड़ाकू युवतियों को सबक मिले।
असल में, कल रात सी21 मॉल की पार्किंग में युवतियों का आपस में लड़ते हुए वीडियो आम हुआ है। बताया जा रहा है बदहोश युवतियों ने पहले लाइटहाउस क्लब में साथ में पार्टी की फिर एक युवक के चक्कर में एक दूसरे से भिड़ गई। यहां तक तो ठीक था लेकिन हद तब पार हुई जब युवतियों ने एलआईजी चौराहे के थोड़ी दूर पहले आपस में फिर विवाद कर लिया। घटना से पता लगता है कि अभी भी शहर में सख्ती की जरूरत है। मामले में एसीपी सोनू डाबर ने बताया कल देर रात एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवतियां आपस में लड़ रही है। आज सुबह एक पक्ष रिपोर्ट लिखवाने थाने आया था। बताया जा रहा है युवक को लेकर दो युवतियों के बीच विवाद हुआ था। युवतियां पहले लाइटहाउस क्लब गई थी। क्लब बंद होने के बाद उनका बाहर विवाद हुआ फिर चौराहे के समीप भी विवाद हुआ। दोनों पक्ष आपस में दोस्त है। पुलिस कार्रवाई करेगी।