द पब्लिकेट, इंदौर। शहर के बॉम्बे अस्पताल के मेल पर कल एक धमकीभरा मेल आया जिसमें अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी गई। इस मामले में अस्पताल के डायरेक्टर राहुल पाराशर ने लसूड़िया थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस में बताया कल बॉम्बे अस्पताल के लैटर हेड पर अज्ञात व्यक्ति ने divijprabhakaralakshmi@gmail.com मेल आईडी से बॉम्बे अस्पताल की मेल आईडी msofficebhi@gmail.com पर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मेल किया। इसके बाद अस्पताल के डायरेक्टर राहुल पाराशर ने थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई। मामले में पुलिस ने 351(4) धारा में केस दर्ज कर लिया है।
आपकी बता दें, इससे पहले कल ही इंदौर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को मेल कर होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।