द पब्लिकेट, इंदौर। बॉम्बे अस्पताल चौराहे पर बुधवार देर रात बर्थडे गैंग ने पुलिस के सामने धूम-धड़क कर केक काटा था। घटना का वीडियो द पब्लिकेट के हाथ लगते ही टीम ने “ये नहीं दिखा पुलिस को…! : पुलिस के सामने बर्थडे गैंग की धूम-धड़ाक” नाम से खबर प्रकाशित की थी। इसपर कल विजय नगर पुलिस ने बर्थडे बॉय कृष्णा मकवाना, निरंजन भाटी को गिरफ्तार किया। इनके साथी अमन, आयुष, आर्यम और सचिन को भी पुलिस ढूंढ़ रही है।
विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया बुधवार देर रात हुई घटना का वीडियो द पब्लिकेट के माध्यम से संज्ञान में आया था। वीडियो वायरल होने पर कमिश्नर संतोष सिंह ने बर्थडे गैंग पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसपर विजय नगर पुलिस ने कल जन्मदिन मना रही बर्थडे गैंग के कृष्णा पिता लक्ष्मीनारायण सिंह मकवाना निवासी देवास और निरंजन भाटी निवासी सीहोर को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। वहीं, इनके साथी अमन, आयुष, आर्यम और सचिन को भी पुलिस ढूंढ़ रही है। जल्द उनपर भी कार्रवाई करेगी।
आपको बता दें, बुधवार देर रात की घटना का वीडियो द पब्लिकेट पर बहुप्रसारित होने के बाद कमिश्नर संतोष सिंह के पास पहुंचा था। उन्होंने पहले लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी को कॉल कर जानकारी ली, लेकिन जब पता चला कि घटना विजय नगर की है तब उन्होंने थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
पूर्व में प्रकाशित खबर – ये नहीं दिखा पुलिस को…! : पुलिस के सामने बर्थडे गैंग की धूम-धड़ाक